Automobile

मार्केट मे आई ताबड़ तोड़ फीचर्स वाली pulsar ns 124 बाइक, मिलेगा धमाकेदार मायलेज

मार्केट मे आई ताबड़ तोड़ फीचर्स वाली pulsar ns 124 बाइक, मिलेगा धमाकेदार मायलेज

मार्केट मे आई ताबड़ तोड़ फीचर्स वाली pulsar ns 124 बाइक, मिलेगा धमाकेदार मायलेज देश के बाइक सेंगमेंट में कुछ ही बाइक है, जो सबसे ज्यादा सेल होती हैं इसके पीछे की वजह यह है कि इसमें दिया गया दमदार इंजन, खास लुक डिजाइन, कम मेंटेनेंस और ज्यादा माइलेज की वजह से काफी पसंद की जाती है। जिसमें से बजाज की पल्सर बाइक ऐसी है जो सबसे ज्यादा सेल होने के साथ-साथ काफी पसंद की जाती है।





यह भी पढ़िए :- मार्केट में युवाओ को अपने अन्दाज मे मदहोश करेंगी Hyundai Creta कार, जाने कीमत

कंपनी ने हाल ही में पल्सर को लांच किया था जो अब तक की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और दमदार इंजन वाली बाइक है। ग्राहकों के लिए खुशखबरी यह है, कि भारतीय बाजार में फिर से बजाज एक नई कंप्यूटर बाइक को टेस्ट कर रही है। जिससे कंपनी लोगों का दिल जीतने का काम कर रही है।

जिससे मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है, कि नई बजाज पल्सर एनएस 124 (new pulsar ns 124) हो सकती है। जिसे इसी साल 2024 अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी फेस्टिवल से पहले मार्केट में धमाल करने वाली है। आप को बता दें कि बजाज कंपनी के पास पल्सर एनएस सीरीज के कई मॉडल है। जिससे अब कम बजट वाले ग्राहकों के लिए इस सीरीज में नया और सस्ता मॉडल वाली बाइक लॉन्च की जा रही है। जो 125 नई प्रीमियम कंप्यूटर बाइक होगी।

मार्केट मे आई ताबड़ तोड़ फीचर्स वाली pulsar ns 124 बाइक, मिलेगा धमाकेदार मायलेज

यह भी जाने :- मार्केट मे अपने अतरंगी अंदाज से ग्राहकों का दिल जितने आ गयी Bajaj Platina 110 बाइक भरपुर मायलेज के साथ मिलेंगी कम कीमत

मौजूदा समय में बजाज के पास पल्सर N सीरीज में N150, N160 और N250 शामिल हैं, कंपनी अब ग्राहकों के सेवा में इस सीरीज में नया सस्ता मॉडल जोड़ने वाली है। 125cc नई प्रीमियम कम्यूटर बाइक होगी। जिसे बजाज पल्सर N125 को पल्सर N150 के प्लेटफॉर्म पर डायमंड फ्रेम पर बेस्ड होगा।

वही बजाज पल्सर N125 के टेस्टिंग में कुछ डिटेल्स सामने आए है, जिससे नए बाइक का पल्सर N150 जैसा डिजाइन दिख रहा है। बाइकमें 17-इंच के एलॉय व्हील नजर आए हैं। इसमें प्रोजेक्टर LED हेडलाइट की बजाय मल्टी रिफ्लेक्टर LED यूनिट दिखी फ्यूल टैंक पर शार्प एक्सटेंशन और अपस्वेप्ट टेल सेक्शन स्पोर्टी लुक दिख रहा है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और बैक में ड्रम ब्रेक मिलेंगे।

कंपनी इस पल्सर N125 में 124.45cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाएगी, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 11.9PS की पावर और 11Nm का टॉर्क पैदा करेगा। तो वही इसमें LED लाइट्स, टू-पीस ग्रैबराइल के साथ स्प्लिट सीट और नेविगेशन फंक्शन के बिना ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा। खबरों की मानें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 1 लाख रुपए हो सकती है। मार्केट मे आई ताबड़ तोड़ फीचर्स वाली pulsar ns 124 बाइक, मिलेगा धमाकेदार मायलेज

इसे भी जानिए :- मार्केट मे पढ़े एक न्यू इलेक्ट्रिक बाइक के कदम, रोड पर दौड़ेंगी 130 km की रेंज के साथ ,जाने कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *