मार्केट में आ गयी Maruti की Swift 2024 कार, जो बनी नौजवानो की पहेली पसंद
मार्केट में आ गयी Maruti की Swift 2024 कार, जो बनी नौजवानो की पहेली पसंद
Maruti Swift 2024 कार इंजन
मार्केट में आ गयी Maruti की Swift 2024 कार, जो बनी नौजवानो की पहेली पसंद नई Swift 2024 में कंपनी 1.2 लीटर का जेड सीरीज माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देगी। पुरानी स्विफ्ट के चार सिलेंडर इंजन की जगह नई स्विफ्ट को तीन सिलेंडर इंजन के साथ लाया जाएगा। नए जेड सीरीज 1197 सीसी के माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन से गाड़ी को 81.6 पीएस की पावर और 112 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा।
मार्केट में आ गयी Maruti की Swift 2024 कार, जो बनी नौजवानो की पहेली पसंद
Maruti Swift 2024 कार भारत में कब लॉन्च होंगी
मारुति सुजुकी 9 मई, 2024 को भारत में नई स्विफ्ट को ताज़ा डिज़ाइन, उन्नत सुरक्षा सुविधाओं और एक नए पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करेगी।
यह भी पढ़िए :-OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सेल का कंटाप कैमरा लेकर आया Realme का Narzo 60x फ़ोन ,एक दम कम कीमत में
Maruti Swift 2024 कार की कीमत
मार्केट में आ गयी Maruti की Swift 2024 कार, जो बनी नौजवानो की पहेली पसंद हमें उम्मीद है कि 2024 मारुति स्विफ्ट की शुरुआती कीमत 6.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी। इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से होगा, साथ ही यह रेनॉल्ट ट्राइबर सब-4 मीटर क्रॉसओवर एमपीवी के विकल्प के रूप में भी काम करेगा।
इसे भी पढ़िए :-न्यू लुक के साथ आयी Maruti की Celerio कार जिसमे देखने मिलेंगे लक्सरी कार टाइप फीचर्स एक दम कम कीमत में