Chhattisgarhछत्तीसगढ

Sukma Encounter: 60 लाख के इनामी माओवादी ढेर, हार्डकोर नक्सली वेट्टी मंगड़ू उर्फ मुक्का भी मारा गया

Sukma Encounter: शनिवार को हुए मुठभेड़ में फोर्स ने 12 खूंखार माओवादियों को मार गिराया. मारे गए माओवादियों पर कुल 60 लाख का इनाम घोषित था. मारे गए माओवादियों में एक नाम वेट्टी मंगड़ू उर्फ मुक्का का भी शामिल है. वेट्टी मंगड़ू लंबे वक्त से सुकमा जिले में सक्रिय था. नक्सल संगठन में वेट्टी की गिनती खूंखार माओवादियों के रूप में होती थी. फोर्स ने उम्मीद जताई है कि वेट्टी मंगड़ू उर्फ मुक्का सहित 12 माओवादियों के मारे जाने से, इलाके में शांति बहाली आसान होगी. सुकमा पुलिस ने कहा, मारे गए माओवादी शहीद एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे की शहादत से जुड़े IED ब्लास्ट कांड की साजिश में शामिल थे.

Agniveer Admit Card: अग्निवीर भर्ती रैली के लिए एडमिट कार्ड जारी, सभी जिलों से अभ्यर्थी होंगे शामिल

मारे गए माओवादियों पर था 60 लाख का इनाम

सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने कल हुए मुठभेड़ की जानकारी मीडिया से साझा की. एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि दक्षिण सुकमा इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की खबर मिली थी. गोपनीय सूचना के बाद डीआरजी की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया. सर्च ऑपरेशन सुबह 8 बजे शुरू किया गया. सर्चिंग के दौरान ही माओवादियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई. जवाब में जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की. रुक रुककर फायरिंग होती रही. दोनों ओर से जब फायरिंग रुकी तो मुठभेड़ स्थल से 12 माओवादियों के शव हथियार सहित बरामद किए गए. बरामद हथियारों में कई घातक हथियार भी शामिल हैं.

CG NEWS: रेलवे टेक्नीशियन की दर्दनाक मौत, ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आया

खूंखार नक्सली मंगड़ू उर्फ मुक्का ढेर

सुकमा एसपी ने बताया कि मारे गए एक माओवादी की पहचान कोंटा एरिया कमेटी के इंचार्ज (DVCM) वेट्टी मंगड़ू उर्फ मुक्का के रूप में हुई. मुक्का के पास एक और नक्सली का शव पड़ा मिला जिसकी पहचान कोंटा एरिया कमेटी सचिव (ACM) माड़वी हितेश उर्फ हूंगा के रूप में हुई. मारे गए 12 माओवादियों में पांच शव महिला नक्सलियों के हैं.

सुकमा एसपी किरण चव्हाण के मुताबिक मारा गया कुख्यात माओवादी DVCM वेट्टी मंगडू उर्फ मुक्का सुकमा जिले में 41 गंभीर मामलों में वांछित था. उस पर नागरिकों की हत्या, सुरक्षाबलों पर हमले और बड़े IED विस्फोटों की साजिशों में शामिल होने का आरोप था. वहीं ACM माड़वी हितेश उर्फ हूंगा 14 मामलों में वांछित था, कई संगीन वारदातों में उसकी संलिप्तता थी.