Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG – वाटर फिल्टर का पानी पीकर कई स्टूडेंट्स बीमार, कॉलेज में हड़कंप

अंबिकापुर : अंबिकापुर स्थित पीजी कॉलेज में लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है. कॉलेज के वाटर कूलर के फिल्टर में मरी हुई छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि इसी वाटर कूलर का पानी कई छात्रों ने पी लिया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. फिलहाल छात्र डरे और सहमे हुए हैं.

CG Crime News : मामा और भांजे को पुलिस ने किया अरेस्ट, रेप फिर हत्या की धमकी देने के आरोप

कॉलेज के छात्रों का आरोप है कि इस संबंध में प्राचार्य को पहले ही सूचना दे दी गई थी, लेकिन न तो कोई ठोस कार्रवाई की गई और न ही फिल्टर की सफाई कराई गई. कॉलेज की स्थिति इतनी बदहाल है कि पीने के लिए केवल एक ही वाटर फिल्टर उपलब्ध है, जो कि खराब हालत में है.

CG BREAKING : अवैध कब्जों पर चला निगम का बुलडोजर, 53 मकानों पर तोड़ू दस्ते की कार्रवाई जारी…

जिन छात्रों की तबीयत खराब हुई है, उन्हें अस्पताल भेजा गया है. हालांकि छात्रों का आरोप है कि उन्हें दुर्गंध के बावजूद यही पानी पीना पड़ा क्योंकि विकल्प नहीं था. फिलहाल, कॉलेज प्रशासन की लापरवाही और खराब व्यवस्थाएं एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं.

Related Articles