AAj Tak Ki khabarCrimeIndia News UpdateTaza Khabar

रेलवे स्टेशन पर सो रहे यात्रियों को शख्स ने ‘कंक्रीट स्लैब’ से कुचला, 2 की मौत; भयावह मंजर देख सहमे लोग

महाराष्ट्र के नागपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। यहां एक सिरफिरे व्यक्ति ने प्लेटफॉर्म पर सो रहे लोगों पर कंक्रीट के स्लैब से हमला कर दिया जिससे 2 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। ये सभी यात्री नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-6 पर ट्रेन का इंतजार करते हुए सो रहे थे। तभी सुबह 3 बजकर 15 मिनट पर एक सिरफिरे ने अचानक सो रहे यात्रियों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक यात्री तमिलनाडु का रहने वाला था जबकि दूसरे की अभी तक पहचान नहीं हुई है। घायलों में एक यात्री नागपुर का है और दूसरा मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला है।

रेलवे स्टेशन पर मची चीख-पुकार

राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के एक अधिकारी ने बताया कि इस व्यक्ति ने बिना किसी उकसावे के सुबह प्लेटफॉर्म संख्या-6 पर पीड़ितों को ‘कंक्रीट स्लैब’ (रेलवे पटरियों में इस्तेमाल होने वाला 50 किलोग्राम का स्लैब) से कुचल दिया। उन्होंने बताया कि चीख-पुकार सुनकर जीआरपी की गश्त टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल का भयावह मंजर देख वहां मौजूद बाकी यात्री भी सहम गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी जय कुमार केवट (45) को हिरासत में ले लिया। जय कुमार यूपी का रहने वाला है। पुलिस को उसके पास से कोई रेलवे टिकट नहीं मिला है और वो मानसिक तौर पर बीमार भी नजर आ रहा है।

अधिकारी ने बताया कि हमले में तमिलनाडु निवासी 40 वर्षीय गणेश कुमार और एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जीआरपी ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

रेलवे स्टेशन पर सो रहे यात्रियों को शख्स ने ‘कंक्रीट स्लैब’ से कुचला, 2 की मौत; भयावह मंजर देख सहमे लोग

बेवजह विवाद करता था आरोपी

रेलवे पुलिस की मानें तो आरोपी मानसिक रोगी था। स्टेशन पर आने लोगो से भीख मांगकर वह अपना गुजरा करता था। मानसिक रोगी होने से वह बेवजह किसी न किसी से विवाद करता था। घटना वाले दिन भी उसका अन्य भिखारियों और यात्रियों से विवाद हुआ जिसके बाद उसने प्लेटफॉर्म पर सोये लोगों पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *