“माली” उपन्यास के उपन्यासकार एवं गवर्मेंट कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. दिनेश श्रीवास से खास बातचीत

“माली” गवर्मेंट कॉलेज कोरबा के एक हिंदी के प्रोफेसर की चर्चित उपन्यास है, जिसका प्रकाशन बीते दिन दिल्ली के मशहूर पुस्तक प्रकाशन प्लेटफार्म “पुस्तकनामा” के द्वारा किया गया। प्रकाशन के बाद से अब तक माली की हजारों प्रतियां हाथों हाथ बिक चुकी हैं। माली उपन्यास में मूलतः आज समाज में प्रशासन की, समाज में जिम्मेदारों के जवाबदारी की,मीडिया की अहम भूमिका है। समाज के इर्द गिर्द घूमते उपन्यास के किरदार सही और गलत का आत्मबोध कराते हैं। डॉ. दिनेश श्रीवास द्वारा रचित यह उपन्यास प्रत्येक मनुष्य के जीवन आज वर्तमान परिदृश्य को लेकर एक अलग छाप छोड़ रही है। सत्य असत्य के मध्य उलझी जिम्मेदारियों की परिभाषा को समझने एक समझ की बीज बो रही है। जानिए माली को इस वीडियो में…. 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *