ChhattisgarhKorbaकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

कोरबा में नर हाथी की मौत, करंट की चपेट में आने से मौत की आशंका

कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज में एक नर हाथी की मौत ने वन विभाग को सकते में डाल दिया है. कुदमुरा और बैगामार जंगल के भीतर हाथी का शव पाया गया है.

विश्वत सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताएं कि करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत हुई है, इस घटना ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि, जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए शिकारी अब भी करंट का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें रोकने के लिए वन विभाग के पास कोई ठोस कार्य योजना नहीं है. घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं.