NATIONAL

थाने में रील बनाकर वायरल करना पड़ा भारी, हुआ ये हाल

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने थाना परिसर के अंदर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में दिखाई देर रहा है कि युवक पुलिस की मौजूदगी में थाने के अंदर घूमता नजर आ रहा है और रील बना रहा है.

खरीफ सीजन 2025 : प्रदेश के किसानों को 5560 करोड़ रूपए का अल्पकालीन कृषि ऋण वितरित

पुलिस ने जब यह वीडियो देखा तो तुरंत कार्रवाई की. आरोपी युवक आरिश खान उर्फ बाबा को हिरासत में लिया गया. बताया जा रहा है कि आरिश खुद को सोशल मीडिया पर आर्टिस्ट बताता है और अक्सर हथियारों के साथ वीडियो बनाकर वायरल करता है. कुछ दिन पहले भी उसने अवैध हथियारों की नुमाइश करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था, जिस पर पुलिस ने सख्ती दिखाई.

हिरासत में होने के बावजूद युवक नहीं माना और एक और वीडियो बना डाला. इसके बाद पुलिस ने सख्त कदम उठाए. अब उसी थाने की हवालात में बंद युवक का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह लड़खड़ाते कदमों से चल रहा है, पुलिस के सामने हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है और बार-बार कह रहा है कि उससे गलती हो गई.

CG Train Alert: त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों को बड़ा झटका… छत्तीसगढ़ की 26 ट्रेनें रद्द, कई के बदले रूट

वीडियो से साफ है कि पुलिस ने उसकी हरकतों का जवाब अपनी भाषा में दिया है. फिलहाल युवक पुलिस की निगरानी में है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने साफ कर दिया है कि ऐसी हरकतों से सख्ती से निपटा जाएगा.