
कोरबा : जिले में पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने एक एएसआई, दो प्रधान आरक्षकों सहित कुल 10 पुलिसकर्मियों के तबादले और पदस्थापना आदेश जारी किए हैं।
छत्तीसगढ़ में यूपी के दबंगों ने किसानों पर किया खतरनाक हमला, लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से कई गंभीर घायल
जारी आदेश के अनुसार, एएसआई पृथ्वीराज मोहंती सहित दो प्रधान आरक्षक और अन्य आरक्षकों को नई पदस्थापना दी गई है। यह फेरबदल प्रशासनिक कार्यकुशलता और व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए हैं कि सभी संबंधित पुलिसकर्मी तत्काल प्रभाव से अपने नए पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें।