
BREAKING : कटक के निर्गुंडी के पास बड़ा रेल हादसा, कामाख्या एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतरीं
ओडिशा: कटक के निर्गुंडी के पास ट्रेन दुर्घटना की खबर है। ट्रेन संख्या12551 कामाख्या एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतर गई हैं। कटक स्टेशन छोड़ने के बाद मंगोली स्टेशन के पास कामाख्या एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इसके कई डिब्बे पटरी से उतर गए। जानकारी के मुताबिक ट्रेन की B9 से B14 तक की बोगियां पटरी से उतर गई हैं। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। खुर्दा DRM, पूर्व तट रेलवे प्रबंधक मौके पर पहुंचे और कहा कि बहुत जल्द हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा।
CG Crime News : अपहृत किशोरी का रेस्क्यू, कमरे में कैदकर रेप की वारदात को अंजाम दे रहा युवक अरेस्ट
कामाख्या एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के कारण निम्नलिखित ट्रेनों का मार्ग तत्काल प्रभाव से परिवर्तित कर दिया गया है:
12822 (BRAG)
12875 (BBS)
22606 (RTN)
रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी है कि हादसे के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उनके गंतव्य तक पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है।
CG Road Accident : नदी में बोलेरो गिरने से दो लोगों की मौत, पेंड्रा में हुआ बड़ा हादसा
हेल्पलाइन नंबर्स जारी
Bhubaneswar Helpline – 8455885999
Cuttack helpline 7205149591
Bhadrak helpline – 9437443469