World

मैक्सिको में बड़ा विमान हादसा: इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान प्राइवेट जेट बिल्डिंग से टकराया, 7 लोगों की मौत

मैक्सिको में एक छोटा प्राइवेट जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और उसमें सवार 7 यात्रियों और क्रू मेंबर की मौत हो गई है। ये दुर्घटना सेंट्रल मैक्सिको के तोलुका हवाई अड्डे से 50 किलोमीटर दूर एक इंडस्ट्रियल एरिया में हुई। छोटे सेना विमान ने एयरपोर्ट पर उतरने की कोशिश की, उसी दौरान ये विमान एक फुटबॉल ग्राउंड में उतरा और एक बिल्डिंग से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

NIA का बड़ा खुलासा: पहलगाम आतंकी हमला लश्कर-ए-तैयबा और TRF की साजिश, सात आरोपियों पर चार्जशीट

मैक्सिको की मीडिया में सभी 10 सदस्यों के मारे जाने की खबर

रडार डेटा से पता चला है कि दुर्घटना के समय विमान गो-अराउंड की कोशिश कर रहा था। सीसीटीवी फुटेज में विमान को तोलुका और सैन माटेओ एटेंको की सीमा के बीच स्थित एक फुटबॉल मैदान में गिरने से कुछ क्षण पहले दिखाया गया है। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि इस प्राइवेट जेट में 2 क्रू मेंबर और 8 यात्री सवार थे। हालांकि मैक्सिको की मीडिया में सभी 10 सदस्यों के मारे जाने की खबरे चल रही हैं।

CG में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार बस ने खड़े ट्रेलर को मारी टक्कर, 16 यात्री घायल…11 की हालत गंभीर

तलाशी और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

एसोसिएटेड प्रेस (AP) के अनुसार, यह विमान मैक्सिको के प्रशांत तट पर स्थित अकापुल्को से उड़ान भरकर आ रहा था। मैक्सिको स्टेट सिविल प्रोटेक्शन कोऑर्डिनेटर एड्रियन हर्नांडेज ने बताया कि विमान में 8 यात्री और 2 क्रू मेंबर सवार थे। अब तक सात शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि तलाशी और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।