
CG में शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई… शराब कोचिया के बेजा मकान पर चला बुलडोजर, फैक्ट्री जमींदोज
Bilaspur : कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ घुटकू में बड़ी कार्रवाई की गई है. अवैध रूप से शराब निर्माण करने वाले कोचिया के बेजा मकान को धराशायी कर दिया गया है.
बड़े सीपत में नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती रामीन सोनवाने व पंचगणों ने ली शपथ…
दरअसल शराब कोचिया केदार लोनिया तीन-चार साल पहले गांव के सार्वजनिक उपयोग की जमीन में कब्जा कर पक्का मकान बना लिया था. इस मकान का उपयोग वह अवैध शराब निर्माण में करता था और आसपास के गांवों में शराब बेचा करता था. इस जगह पर अवैध रूप से लोगों को शराब भी पिलाया करता था.
एक्स पर नंबर1 ट्रेंड में रहा #CG_की प्रGATI_का_बजट
तहसीलदार श्रद्धा सिंह के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस की टीम ने गांव पहुंचकर बेजा कब्जा को बुलडोजर से ढहा दिया. केदार लोनिया के विरूद्ध आबकारी एक्ट सहित 4 अपराध दर्ज है. इस सिलसिले में वह जेल में निरूद्ध है. इसके अलावा भी गांव में आधा दर्जन और कोचियाें को चिन्हित किए गए हैं. उनके विरूद्ध भी अगले दिनों में कार्रवाई की जाएगी.