ChhattisgarhKorbaकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

KORBA BREAKING: जेल ब्रेक मामले में बड़ी कार्रवाई, सहायक जेल अधीक्षक समेत 3 प्रहरी निलंबित

कोरबा : कोरबा जेल से चार बंदियों के फरार होने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक जेल अधीक्षक विजयानंद सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले कल तीन जेल पहरियों को भी निलंबित किया गया था।

उत्तराखंड में कुदरत का कहर: धराली में बादल फटने से 10 की मौत, 40 से ज्यादा लोग लापता

जेल ब्रेक के बाद से पुलिस ने चारों फरार बंदियों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। इस बीच, सिद्धार्थ तिवारी एसपी कोरबा ने फरार बंदियों की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की है।

विधायक पहुंचे कुसमुंडा, के बी ऑटोमोबाइल में नए डिलक्स HF प्रो बाइक लॉन्च कार्यक्रम में हुए शामिल

सिद्धार्थ तिवारी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जेल ब्रेक के मामले में जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जेल की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।