अवैध शराब कारोबारियों पर आबकारी विभाग सक्ती की संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई
जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष

सक्ती कलेक्टर के निर्देश पर और प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 07/10/25 को ग्राम मालखरौदा में सत्यभामा और निशा बंजारे द्वारा महुआ शराब बनाकर अपने घर में बिक्री हेतु छुपा के रखने की मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर मय स्टाफ ग्राम मालखरौदा थाना मालखरौदा निवासी सत्यभामा बंजारे पति राजीव के रहवासी मकान व बाड़ी की विधिवत् सूक्ष्मता से जांच करने पर 12 नग कांच की शीशियों में भरी 2.16 ली देशी प्लेन मदिरा , 02 लीटर क्षमता वाली 02 नग हरे व 02 नग पारदर्शी प्लास्टिक बॉटल में भरी कुल 08 लीटर महुआ शराब तथा 285 कि ग्रा महुआ शराब बनाने योग्य महुआ लाहन बरामद होने से आब अधि की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया , इसी तरह निशा बंजारे पति विजय बंजारे के रहवासी मकान की विधिवत तलाशी में एक 05 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक जरीकेन में भरी 05 लीटर व दो लीटर वाली प्लास्टिक बॉटल में भरी 02 लीटर कुल मात्रा 07 लीटर महुआ शराब बरामद होने से आब अधि की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया । इसी तरह एक अन्य शिकायत पर ग्राम चारपारा थाना मालखरौदा में सेतबाई कुर्रे पति जोसेफ कुर्रे के रहवासी मकान की विधिवत जांच करने पर कमरे से पांच लीटर क्षमता वाली दो नग पीले रंग की प्लास्टिक जरीकेन में भरी कुल 10 लीटर महुआ शराब बरामद होने पर आब अधि की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। न्यायालय से प्राप्त न्यायिक रिमांड पर आरोपियों को जेल निरुद्ध की कार्यवाही की जा रही है ।
उपरोक्त कार्रवाई स जि आ अधि श्री आशीष उप्पल के नेतृत्व मे वृत्त मालखरौदा प्रभारी कोमल प्रसाद सिदार, आब मु आर रघुनाथ पैकरा , आब आर संजीव भगत ,आबकारी स्टाफ कमलेश यादव, परसराम कहरा,बसंती बाई का सराहनीय योगदान रहा ।








































