AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar
CG News : पुलिस अफसर की बहादुरी से टला बड़ा हादसा, स्कूटी में लगी थी आग
भिलाई : भीड़भाड़ वाले जवाहर मार्केट में खड़ी एक स्कूटी में पटाखा की चिंगारी से आग लगई। आग सीधे पेट्रोल की टंकी के पास लगी। स्कूटी के आसपास दूसरी गाड़ियां भी खड़ी थी। इससे आग फैलने का खतरा था।
स्कूटी में लगी आग को देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए भागने लगे। तभी वहां मौजूद यातायात थाना में पदस्थ एसआई सुशील पांडेय ने हिम्मत दिखाई और जलती हुई स्कूटी को भीड़ से दूर ले गए।
[smartslider3 slider=”26″]
CG News : पुलिस अफसर की बहादुरी से टला बड़ा हादसा, स्कूटी में लगी थी आग
एसआई पांडये के पीछे वहां के कुछ दुकानदार आग बुझाने वाली सिलेंडर लेकर पहुंच गए। स्कूटी को भीड़ से दूर करने के बाद उसकी आग बुझा दी गई।