ChhattisgarhKorbaकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

Korba News: नल जल योजना कार्य के दौरान बड़ा हादसा, ट्रैक्टर की टक्कर से नाबालिग की जान गई

कोरबा : हरदीबाजार थाना क्षेत्र के अंडीकछार टिनटिकिया के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में गौरव पोर्ते (17) की मौके पर मौत हो गई, जबकि विमल उर्रे (19) गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी एक जॉन्डियर ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद घायल विमल को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

CG CRIME: पेट्रोल पंप कर्मचारी की गला रेतकर हत्या, पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। मृतक गौरव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर नल जल योजना के तहत पाइप बिछाने के कार्य में लगा था और पास के गांव से पाइप खाली कर वापस लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ।

खाद संकट को लेकर विधानसभा में बवाल: विपक्ष ने मंत्री के जवाब को बताया असंतोषजनक, गर्भगृह में दिया धरना

गौरव दसवीं कक्षा का छात्र था, जबकि घायल विमल ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ता है। दोनों एक ही गांव और परिवार के थे और गहरे दोस्त थे। वे किसी काम से हरदीबाजार आए थे, जब यह हादसा हुआ। इस घटना से परिवार और स्थानीय समुदाय में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आगे की कार्रवाई कर रही है।