NATIONAL

Majhi Ladki Bahin Yojana 2025: मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना की की 13वीं क़िस्त Date और Payment Status ऐसे करे Cheak, यहाँ

Majhi Ladki Bahin Yojana 2025: मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के लिए आवेदन करने वाली सभी महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आ और जल्द ही राज्य सरकार सभी बहीण को 12वीं क़िस्त के साथ 13वीं क़िस्त का भी भुगतान करने वाली है। जैसा की सभी बहीण को पता होगा मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना की 12वीं क़िस्त का भुगतान जून महीने में किया जाना था, लेकिन यह भुगतान जून महीने में न होकर जुलाई महीने में किया जा रहा है जिससे सभी बहीण को 12वीं क़िस्त का काफी विलम्भ करना पड़ा है, लेकिन सरकार द्वारा सभी बहीण के खाते में 12वीं क़िस्त का पेमेंट भेजना शुरू कर दिया गया है।

PO Sukanya Samriddhi Yojana: बेटियों के नाम मात्र इतने जमा करने पर मिलेंगे, 15.24 लाख रुपए, जानिए पूरी डिटेल्स

Majhi Ladki Bahin Yojana 2025 

माझी लाडकी बहीण योजना के लिए आवेदन कर चुकी 2 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को इस योजना का पेमेंट सही समय से नहीं मिल पा रहा है जिससे काफी बहीण नाराजगी व्यक्त कर रही है। दरअसल माझी लाडकी बहीण योजना 12वीं क़िस्त का भुगतान जून महीने में न होकर जुलाई महीने में किया जा रहा है इसी वजह से 13वीं क़िस्त में भी काफी विलम्भ हो सकता है, वैसे माझी लाडकी बहीण 13वीं क़िस्त भेजे की तिथि जुलाई अंतिम सप्ताह है, लेकिन सरकार द्वारा सही समय पर पेमेंट नहीं पहुंचने से 13वीं क़िस्त में देरी देखने को मिल सकती है।

Majhi Ladki Bahin 13th Installment Date-Overview 

स्कीम मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना
शुरू किया गया पूर्ण मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
13th इन्सटॉलमेंट डेट जुलाई/अगस्त
राशि 1500
क़िस्त संख्या 13th
टोटल क़िस्त भेजी है 12th
पेमेंट मोड ऑनलाइन डीबीटी
ऑफिसियल वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in

Majhi Ladki Bahin 12th Installment Payment Release- 12वीं क़िस्त भेजी गई 

माझी लाडकी बहीण योजना की 12वीं क़िस्त जून महीने का पेमेंट जुलाई महीने में भेजा जा रहा है। हालही में अदिति तटकरे द्वारा एक्स पर ट्वीट करके यह जानकारी दी गई, मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण जून महीने का पेमेंट भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है सभी बहीण के खाते में जुलाई के पहले सप्ताह से 12th क़िस्त का पेमेंट भेजा जा रहा है। और यह राशि 10 जुलाई तक सभी बहीण को रिसीव हो जायेगा। जिन भी बहीण को अभी तक 12th क़िस्त का पेमेंट नहीं प्राप्त हुआ कुछ दिनों की और प्रतीक्षा करे।

Majhi Ladki Bahin Yojana:- कब आएगा 

मुख्यमंत्री लाडकी बहीण 12वीं क़िस्त का पेमेंट सभी बहीण के खाते में लगातार भेजा जा रहा है। लेकिन 13वीं क़िस्त राशि भेजने की कोई तिथि की घोषणा मुख्यमंत्री के तरफ से नहीं की गयी है। वैसे माझी लाडकी बहीण की प्रत्येक क़िस्त का पेमेंट महीने के आखिरी सप्ताह में भेजा जाता है, ऐसे में 12वीं क़िस्त का पेमेंट देर से आने से 13वीं क़िस्त में भी देरी देखने को मिल सकती है, किन्तु माझी लड़की बहीण योजना 13th क़िस्त का पेमेंट जुलाई अगस्त तक सभी बहीण के खाते में भेज दी जाएगी। सभी बहीण से अनुरोध है पेमेंट आने की प्रतीक्षा करे।

Majhi Ladki Bahin Yojana 2025 Latest Update- नई अपडेट 

माझी लाडकी बहीण योजना 12th क़िस्त का पेमेंट 10 जुलाई 2025 को भारी मात्रा में पात्र बहीण के खाते में भेजा गया है, भले सरकार समय सिमा पर सभी लाभार्थी के खाते में पेमेंट नहीं भेज पा रही हो लेकिन इस योजना का पेमेंट सभी पात्र महिलाओं को दिया जा रहा है। सरकार के डाटा बेस में काफी ऐसी भी महिलाये है, जिन्होंने इस योजना के लिए आवेदन तो सम्पन्न कर लिया है, लेकिन वह इस योजना का पात्रता फुलफिल नहीं करती है, जिसके वजह से इस योजना के लिस्ट में से इन सभी का नाम हटाया गया है और अब इन्हे इस योजना का पेमेंट नहीं भेजा जायेगा।

Majhi Ladki Bahin Yojana Payment- इन्हे नहीं मिलेगा ?

    1. इस योजना का लाभ पाने के लिए पारिवारिक आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए।
    2. घर में कोई भी व्यक्ति आयकर दाता न हो।
    3. परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी नहीं करता होना चाहिए और नाही पेंशन धारक होना चाहिए।
    4. महिला को किसी अन्य स्कीम के तहत 1500 से ज्यादा राशि नहीं मिलता हो।
    5. परिवार का कोई भी सदस्य पूर्व सांसद या विधायक नहीं होना चाहिए।
    6. परिवार में कोई भी व्यक्ति राज्य सरकार या केंद्र सरकार के किसी भी बोर्ड/निगम उपक्रम के अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष निर्देशक सदस्य, नहीं होना चाहिए।
    7. ट्रैक्टर के आलावा कोई भी चार पहिया वहां लाभार्थी के नाम से रजिस्टर नहीं होना चाहिए।

MP Teacher Vacancy 2025: अब सरकारी शिक्षक बनने का सपना होगा पूरा स्कूल शिक्षा विभाग में टीचर के पदों निकली भर्ती, देखे जानकारी

Majhi Ladki Bahin Yojana Payment Status- कैसे चेक करे?

  • पीएफएमएस की अधिकृत वेबसाइट पर आये।
  • पेमेंट स्टेटस पर क्लिक करके, डीबीटी स्टेटस ट्रैकर पर क्लिक करे।
  • केटेगरी में Any Other External System सलेक्ट करे।
  • एप्लीकेशन आईडी (रजिस्ट्रेशन नंबर) या बेनेफिशरी कोड भरे,
  • कैप्चा भरकर सर्च पर क्लिक करे,
  • पेमेंट स्टेटस आ जायेगा जिसमे पेमेंट की जाँच कर सकते है।

INN24 ADMIN

The Admin account represents the management and publishing authority of INN24 News. The platform is operated and supervised from Bilaspur, Chhattisgarh, India, ensuring compliance with editorial standards, transparency policies, and responsible digital publishing practices. INN24 News is managed under the ownership of Orbit Media Group, with the Admin responsible for overseeing content publication, editorial coordination, and platform integrity. This account is used strictly for administrative and publishing purposes and does not represent individual opinion or authorship unless explicitly mentioned.