Chhattisgarhछत्तीसगढ

Mahtari Vandana Yojana Big Update – फॉर्म भरने से चूके लाभार्थियों को मिलेगा दूसरा मौका, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

Mahtari Vandana Yojana Big Update – बीजेपी के सत्ता में आते ही सीएम विष्णुदेव साय ने सबसे पहले महिलाओं से किया वादा पूरा किया। साय सरकार ने महतारी वंदन योजना की शुरुवात कर न सिर्फ मोदी की गारंटी को पूरा किया बल्कि प्रदेश महिलाओं को सबल बनाने का भी काम किया। इस योजना के तहत सरकार की ओर से प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को हर माह 1000 रुपए भुगतान किया जाता है। वहीं, अब सरकार एक बार फिर महिलाओं को इस योजना का लाभ लेने के लिए मौका देने वाली है। जी हां जल्द ही फिर से महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन किया जा सकेगा। इस बात का जानकारी खुद महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दी है।

CG Liquor Scam – कारोबारी विजय भाटिया को स्पेशल कोर्ट में किया गया पेश

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जल्द ही महतारी वंदन योजना का पोर्टल खुलेगा, जिसके बाद नई महिलाओं को आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर माह 70 लाख महिलाओं के खाते में 1000 रुपए सरकार की ओर से भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने बातया कि पात्र महिलाओं को जल्द मौका मिलेगा।

Korba Crime News – रसोई में मिला बुजुर्ग का लहूलुहान शव, हत्या से इलाके में सनसनी…

इससे पहले सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर पहुंचे थे। यहां मुख्यमंत्री ने गांव के बीच स्थित महुआ के पेड़ के नीचे चौपाल लगाई और वहां मौजूद ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं के लाभ की जानकारी लेते हुए कहा कि, नई बहुओं को भी जल्द महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा। वहीं ग्राम सरपंचों को पीएम आवास के लिए पात्र परिवारों की सूची बनाकर भेजने के लिए कहा।त्रता बनती है, उन्हें भी जल्द महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा।