Mahindra ने लांच किया भारतीय मार्केट में XUV 3XO New SUV मॉडल Look के आगे फेल है Nexon, Brezza
Mahindra ने लांच किया भारतीय मार्केट में XUV 3XO New SUV मॉडल Look के आगे फेल है Nexon, Brezza महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई एक्सयूवी 3एक्सओ को महज 7.5 लाख रुपये में लॉन्च कर बाकी कंपनियों की नींद उड़ा दी है। जी हां, आपने सही सुना, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, किआ मोटर्स, हुंडई मोटर्स जैसी कंपनियों के टॉप सेलिंग प्रोडक्ट नेक्सॉन, ब्रेजा, सोनेट और वेन्यू के मुकाबले सस्ती है और महिंद्रा ने प्राइस पॉइंट पर खेल कर दिया है।
साथ ही एक्सयूवी 3एक्सओ में काफी सारे ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो सेगमेंट की बाकी एसयूवी में नहीं हैं। ऐसे में हमने सोचा कि क्यों ना आपको नई महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को सेगमेंट की बाकी पॉपुलर गाड़ियों से प्राइस कंपैरिजन करके बताएं, जिससे कि आप अपने बजट की एसयूवी का सही चुनाव कर सकें।
कपास की इन 8 किस्मों की खेती कर, करे दिन दुगनी रात चौगुनी कमाई, जानिए जानकारी होगी छप्परफाड़ पैदावार
Mahindra XUV 3XO
महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी महिंद्रा एक्सयूलवी 3एक्सओ की एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस 7.49 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 15.49 लाख रुपये है।
Tata Nexon
देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सॉन की एक्स शोरूम प्राइस 8.15 लाख रुपये से शुरू होकर 15.80 लाख रुपये तक जाती है।
Maruti Suzuki Brezza
पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति सुजुकी ब्रेजा की एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस 8.34 लाख रुपये से शुरू होकर 14.14 लाख रुपये तक जाती है।
Hyundai Venue
हुंडई मोटर इंडिया की पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू की मौजूदा एक्स शोरूम, दिल्ली कीमत 7.94 लाख रुपये से शुरू होकर 13.48 लाख रुपये तक जाती है।
kia sonet
किआ मोटर्स की सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट की एक्स शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 15.75 लाख रुपये तक जाती है।
Maruti Suzuki Franks
यूं तो मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर एसयूवी है, लेकिन सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने वाले इसे भी आजमाते हैं। ऐसे में फ्रॉन्क्स की कीमत बताएं तो इसकी एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस 7.51 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 13.04 लाख रुपये है।
toyota urban cruiser teaser
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की क्रॉसओवर अर्बन क्रूजर टाइजर की एक्स शोरूम प्राइस 7.74 लाख रुपये से शुरू होकर 13.04 लाख रुपये तक जाती है।
citroen c3 aircross
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस 5 सीटर वेरिएंट की एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है।