महर्षि कश्यप जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, ऐतिहासिक शोभायात्रा से हुई शुरुआत….
जांजगीर चांपा विधायक ब्यास कश्यप के मुख्य आतिथ्य में केशरवानी गुप्ता समाज का हुआ भव्य आयोजन..

चांपा : नगर केशरवानी वैश्य कल्याण समिति चांपा तत्वावधान में केशरवानी/गुप्ता वैश्य समाज के गोत्राचार्य भगवान महर्षि कश्यप जी जयंती के अवसर पर कोसा कांसा और कंचन की नगरी चांपा स्थित गांधी भवन में महर्षि कश्यप जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, इससे पूर्व शाम 4 बजे गांधी भवन से गोत्राचार्य महर्षि कश्यप जी की ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में कश्यप जी की आकर्षक झांकी भी तैयार किया गया था।
ज्ञात हो कि चांपा नगर में केशरवानी गुप्ता समाज का यह पहला ऐतिहासिक शोभायात्रा यात्रा रहा जिसके कारण समाज के सभी लोग अत्यंत उत्साहित थे।
शोभायात्रा में केशरवानी गुप्ता समाज के महिलाएं बच्चे और पुरुषों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। शोभायात्रा में आतिशबाजी के साथ साथ सबसे आगे ढोल ताशे उसके बाद महर्षि कश्यप जी का रथ फिर समाज के बच्चे और महिलाएं और इसके बाद समाज का पुरुष वर्ग हाथ में भगवा ध्वज लेकर झूमते नाचते और महर्षि कश्यप जी की जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा गांधी भवन से निकलकर परशुराम चौक, थाना चौक, सुभाष चौक, राधाकृष्ण मंदिर चौक, सदर बाजार, कदम चौक होते हुए पुनः गांधी भवन पहुंची। पूरे शोभायात्रा के दौरान जगह जगह पर समाज के लोगों एवं संस्थाओं के द्वारा नाश्ता, पानी, कोल्डड्रिंक इत्यादि की सेवा कर रहे थे।
शोभायात्रा पश्चात महर्षि कश्यप जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का क्षेत्रीय विधायक ब्यास कश्यप के मुख्य आतिथ्य में किया गया, विशिष्ठ अतिथि नगर पालिका परिषद चांपा के अध्यक्ष प्रदीप नामदेव, चांपा थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता, प्रदेश केशरवानी वैश्य सभा छत्तीसगढ़ के महामंत्री निलेश गुप्ता साथ ही केशरवानी वैश्य कल्याण समिति चांपा के अध्यक्ष मूलचन्द गुप्ता, सचिव गौरव गुप्ता मंचस्थ थे। कार्यक्रम की शुरुआत प्रथम पूज्य गणेश जी की वंदना नृत्य से किया गया जिसने उपस्थित जनों का मन मोह लिया। तत्पश्चात महर्षि कश्यप जी के तेलचित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर महर्षि कश्यप जी की महाआरती कर किया गया, अतिथियों को मंचासिन कराया गया, मंचस्थ अतिथियों का स्वागत श्रीफल, कोसे की सॉल, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्यास कश्यप विधायक जांजगीर चांपा का स्वागत केशरवानी वैश्य कल्याण समिति चांपा के अध्यक्ष मूलचन्द गुप्ता ने किया। विशिष्ठ अतिथि प्रदीप नामदेव नपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद चांपा का स्वागत सचिव गौरव गुप्ता ने किया, विशिष्ठ अतिथि जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा का स्वागत कोषाध्यक्ष देवी गुप्ता ने किया, नीलेश गुप्ता प्रदेश महामंत्री केशरवानी वैश्य सभा छत्तीसगढ़ का स्वागत सलाहकार लक्ष्मीकांत गुप्ता ने किया, मूलचन्द गुप्ता नगर अध्यक्ष का स्वागत नगर उपाध्यक्ष सौरभ केशरवानी ने तथा गौरव गुप्ता नगर सचिव का स्वागत आयुष गुप्ता ने किया। साथ ही समाज के विशिष्ठ अतिथियों व संरक्षकों का स्वागत किया गया तत्पश्चात नगर अध्यक्ष मूलचन्द गुप्ता के द्वारा अपने स्वागत भाषण में उपस्थित जनों को गोत्राचार्य कश्यप जी की जयंती की बधाई देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा का। उल्लेख करते हुए कहा कि नगर में लगभग 110 गुप्ता/केशरवानी परिवार निवास करते हैं जिन्हें एकता के सूत्र में पिरोने के लिए नगर सभा काम कर रही है, उन्होंने समाज ले।लिए नगर सभा के विजन बताया जिसमें तरुण सभा गठन, नगर सभा/महिला सभा और तरुण सभा में सामंजस्य बनाकर काम करना, सामाजिक गतिविधियों में तेजी लाना और समाज के लिए भवन हेतु प्रयास करना शामिल है।
थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता ने कहा है कि समाज में कोई भी कार्यक्रम हो किसी भी समय चर्चा करके उनका हिस्सा बना लेंगे ताकि वह समय और समर्पित भाव से समाज का कल्याण कर सके। प्रदेश महामंत्री निलेश गुप्ता ने कहा कि आज जो भी कार्यक्रम हुआ उससे मै बहुत खुश हूं आज तक नगर में शोभायात्रा नहीं निकला था आगे भी हर साल शोभायात्रा हो उन्होंने केशरवानी समाज की उत्पत्ति पर भी प्रकाश डाला। नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत शासकीय भूमि हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी हो जाएगा एवं नगर में महर्षि कश्यप चौक की स्थापना और नामकरण कराने की बात कही।
मुख्य अतिथि की आसंदी से विधायक ब्यास कश्यप ने अपने उद्बोधन कहा कि आपका समाज प्रबुद्ध और व्यापारी वर्ग में आता है, नगर में समाज का स्वयं का भवन होना चाहिए, शासकीय भूमि पटवारी से चिन्हांकित करा लीजिए या फिर निजी जमीन व्यवस्था हो जाती है तो विधायक निधि फंड से 20 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के 5वीं 8वीं 10वीं 12वीं के 24 मेघावी विद्यार्थियों को अतिथियों के हाथों प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह थाना प्रभारी श्री गुप्ता के द्वारा उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। अंत में आभार सचिव गौरव गुप्ता ने किया और भोज हेतु आमंत्रित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अरुण गुप्ता और श्रीमती रेखा गुप्ता ने किया।