परसदा खुर्द में महालक्ष्मी पूजन का आयोजन
गावो में प्रतिभा की कोई कमी नही --गिरधर जायसवाल

सकती : विधानसभा क्षेत्र सकती के ग्राम पंचायत में दीपावली पर्व के बाद महालक्ष्मी पूजन का आयोजन विधायक प्रतिनिधि द्वय गिरधर जायसवाल पिंटू ठाकुर की विशिष्ठ आतिथ्य एवँ पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजन किया गया कार्यक्रम में जनपद पंचायत सकती के सभापति सत्यप्रकाश महन्त टंकेश्वर पटेल सरपंच श्रीमती फुलेश्वरी रूपेश पटेल उपस्थित रहे इस अवसर पर गाँव की बालिकाओं ने रंगोली एवँ माला बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन में भाग लिया जिसे प्रथम द्वितीय तृतीय तथा सांत्वना पुरुस्कार रखा गया था इस अवसर पर अधिवक्ता विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल ने कहा में गावो में प्रतिभा की कोई कमी नहीं हैं महालक्ष्मी पूजन अपने आप मे सौभाग्यशाली हैं ऐसे आयोजनों से आपस मे आपसी प्रेम एवँ सद्भावना बनी रहती है तथा एक धार्मिक वातावरण बना रहता हैं सभी प्रतिभागियों को उपस्थित अतिथियों ने पुरुस्कार वितरण किये इस अवसर पर मंचासीन अतिथि के अलावा वरिष्ठ कॉग्रेस नेता सिदार सिंह सुख लाल बरेठ होरी लाल यादव शशिभूषण सिदार हठारु बरेठ मान सिंह सिदार छवि लाल सिदार रामेश्वर यादव पांडु लाल यादव बुडेश्वर पटेल रणजीत पटेल धरम दास गंगा राम मुख्य यजमान ननकी दाऊ यादव कुमारी बाई किशन बरेठ सहित बड़ी संख्या में गांव के महिलाओं ने भाग लिए कार्यक्रम के पश्चात रात्रि में मशहूर गायक संतोष दास महन्त का संगीत का कार्यक्रम रखा गया जिसे आसपास के ग्रामीणों ने भी देर रात्रि तक संगीत का आनंद लिया





