
महाजाम/ एक बार फिर कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर लगा भारी जाम,सर्वमंगला चौक से कुसमुंडा तक भारीवाहनों की लगी कतार….आमजन हो रहे परेशान कोरबा – कुछ दिन ठीक होने के बाद आज एकाएक फिर कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर भारी जाम लग गया है।कोयला लदान वाली भारी वाहनों की कतार सर्वमंगला चौक से कुसमुंडा तक लगभग चार किलोमीटर तक लगी हुई है। समस्या वही की भारी वाहनों का अव्यवस्थित तरीके से चलना है,अपनी साइड के साथ साथ विपरित दिशा में भी भारी वाहन चले जा रहे हैं ऐसे में दुपहिया चारपहिया वाहन भी इस जाम में फंस गए है। इधर कुसमुंडा पुलिस कुसमुंडा क्षेत्र में और सर्वमंगला पुलिस सर्वमंगला क्षेत्र में जाम खुलवाने जद्दोजहद कर रही है।