Mahadev Betting App: कोर्ट ने तीन आरोपितों को रिमांड पर, दो को भेजा जेल, जल्द और लोगों की हो सकती है गिरफ्तारी
रायपुर : बहुचर्चित महादेव आनलाइन सट्टा एप घोटाले में गिरफ्तार पांच आरोपितों को रिमांड के बाद मंगलवार को कोर्ट में किया पेश गया। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद निलंबित पुलिस एएसआइ चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर समेत सुनील दम्मानी को पांच दिन के लिए ईओडब्ल्यू की रिमांड पर सौंप दिया गया। वहीं, आरोपित राहुल वकटे और रितेश यादव को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
शादी में दुबई जाने वालों की सूची बना रहा ईओडब्ल्यू
प्रमोटर सौरभ चंद्राकर की शादी और उसके द्वारा हर साल सेलिब्रेट की जाने वाली पार्टी में शामिल होने के लिए विदेश जाने वालों की सूची ईओडब्ल्यू बना रहा है, जिनसे ईडी ने पूछताछ की है। जो ईडी की जांच के दायरे में नहीं आए हैं, ऐसे लोगों के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इनमें कई बड़े कारोबारी, स्कूल-कालेज संचालक से लेकर अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं।
Mahadev Betting App: कोर्ट ने तीन आरोपितों को रिमांड पर, दो को भेजा जेल, जल्द और लोगों की हो सकती है गिरफ्तारी
महादेव सट्टा की जांच तेज
रायपुर पुलिस ने भी महादेव सट्टा की जांच तेज कर दी है। सात दिनों के भीतर 21 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे पुलिस को कई अहम जानकारी हाथ लगी है, जिनकी पड़ताल की जा रही है। इसमें टेलीकाम कंपनी और बैंक के अधिकारियों की भूमिका की जांच की जा रही है। बैंक के अधिकारियों को बुलाकर पूछताछ की जाएगी। बैंकों ने बिना फिजिकल वेरीफिकेशन के खाते खोल दिए। इसके अलावा जिन खातों में अचानक लाखों रुपये का लेन-देन शुरू हुआ, उनकी जानकारी इनकम टैक्स विभाग को नहीं दी गई।