मां सर्वमंगला मंदिर में 31 जोड़े बंधें विवाह बंधन में,उप मुख्यमंत्री अरुण साव हुए शामिल
सतपाल सिंह के साथ ओम गवेल की खबर
मां सर्वमंगला मंदिर में 31 जोड़े बंधें विवाह बंधन में,उप मुख्यमंत्री अरुण साव हुए शामिल.. देखें वीडियो बुलेटिन
कोरबा – जिले के मां सर्वमंगला देवी मंदिर परिसर में आज शनिवार को मंदिर के प्रबंधक एवं व्यवस्थापक नमन पाण्डेय के द्वारा नम: सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें ३१ जोड़ें परिणय सूत्र में बंधे । प्रथम बार आयोजित हुए इस विवाह आयोजन के संबंध महाराज नमन पांडेय ने बताया कि कुल 31 जोड़ों का पंजीयन विवाह के लिए किया गया आज शनिवार को समारोहपूर्वक आयोजन में विधि-विधान से 31 जोड़ों को विवाह के बंधन में बंधे। इस अवसर पर भव्य भंडारा का भी आयोजन रखा गया है। नम: सामूहिक विवाह आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव पहुंचे,अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन, कटघोरा विधायक प्रेम चंद पटेल एवम कोरबा जिले के भाजपा पदाधिकारी गण भी उपस्थित रहें। उप मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम मां सर्वमंगला मंदिर पहुंच कर मां सर्वमंगला की पूजा अर्चना की जिसके बाद मंदिर प्रांगण में हो रहे सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने मंच से सभी ३१ जोड़ों,उनके परिजनों और आयोजन समिति को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आमजन भी उपस्थित रहे। सभी के लिए भोग भंडारे की भी व्यवस्था मंदिर प्रबंधन द्वारा की गई। आयोजक नमन पाण्डेय ने बताया कि नवदंपत्तियों को उपहार सामाग्रियां भी भेंट की गई साथ ही सभी के सुखद वैवाहिक जीवन की मंगल कामना हेतु मां से आशीर्वाद लिया गया।