NATIONALभारत

लखनऊ की कोर्ट ने राहुल गांधी पर लगाया 200 रुपये का जुर्माना, 14 अप्रैल को पेश होने का आदेश; जानें पूरा मामला

लखनऊ: लखनऊ की अदालत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर वीर सावरकर पर दिए गए बयान के मामले में 200 रुपये का जुर्माना लगाया है. यह फैसला अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (ACJM) कोर्ट ने लगातार पेशी से गायब रहने पर सुनाया है. अदालत ने राहुल गांधी को 14 अप्रैल 2025 को अदालत में हाजिर होने का निर्देश दिया है, नहीं तो उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

CG : दाढ़ी बढ़ाकर पुलिस को चकमा दे रहा था चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर, अब गिरफ्तार

राहुल गांधी पर वीर सावरकर पर दिए गए बयान के मामले में सुनवाई चल रही है. कोर्ट ने राहुल गांधी को हाजिर होने का निर्देश दिया था, लेकिन वे कोर्ट में पेश नहीं हुए.

3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
बाराद्वार नग
2
previous arrow
next arrow

सुनवाई के दौरान राहुल गांधी की तरफ से वकील प्रांशु अग्रवाल पेश हुए. उन्होंने अदालत में पेशी से छूट की अर्जी दाखिल की. इसमें उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इस समय लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं. दिल्ली में उनकी एक महत्वपूर्ण बैठक थी. इसके अलावा भी उन्हें कुछ और कार्यक्रमों में जाना था. जिसके कारण वे अदालत में हाजिर नहीं हो सके. वे अदालत के आदेशों का सम्मान करते हैं और जानबूझकर पेशी से बचने की कोशिश नहीं कर रहे हैं.

Train Cancelled : रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा झटका, होली में 9 दिनों के लिए नहीं चलेगी यात्री ट्रेन, यात्रा करने से पहले जरूर पढ़े ये खबर

राहुल गांधी ने अकोला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीर सावरकर पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने सावरकर को ‘अंग्रेजों का नौकर’ और ‘पेंशन लेने वाला’ कहा था.  राहुल गांधी के इस बयान के खिलाफ नृपेन्द्र पांडे इलाहाबाद हाई कोर्ट के लखनऊ बेंच पहुंच गए. पांडे ने राहुल के इस बयान को लेकर भारतीय दंड संहिता की धारा 153(ए) और 505 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है.

Related Articles