सरकारी योजना

LPG Gas सिलेंडर धारकों के Accounts में आ गया गैस सब्सिडी का पैसा यहाँ से चेक करें स्टेटस

LPG Gas सिलेंडर धारकों के Accounts में आ गया गैस सब्सिडी का पैसा यहाँ से चेक करें स्टेटस। जानकारी के मुताबित बतया जा रहा की अब देश में करोड़ों की मात्रा में लोग lpg gas का उपयोग किया जायेगा।




LPG Gas Subsidy Check

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana के अंतर्गत अगर अपने भी gas connection लिया हो तो आपने subsidy उपलब्ध करने के लिए अप्लाई किया जायेगा। ऐसे में आपको जरूर फायदा भी दिया जायेगा।

90 करोड़ Ration Card धारक होंगे मालामाल अब फ्री चावल की जगह मिलेगी ये 9 चीजें जाने फटाफट 

lpg gas subsidy के अंतर्गत मिलने वाली राशि

बता दे की अब lpg gas subsidy का फायदा भी दिया जायेगा।जो आपको हर मंथ सरकार 200 रूपए से लेकर 300 रूपए तक की धनराशि भी उपलब्द कराई जाएगी।

PAN Card धारकों के लिए बड़ी ख़बर 1 सितंबर से पहले कर ले ये काम नहीं तो देना होगा तगड़ा जुर्माना

lpg gas subsidy के लिए मानदंड

  • आप एक ऐसी महिला होनी चाहिएं। जिन्होंने PM Ujjwala Scheme के दौरान गैस कनेक्शन भी उपलब्ध किया जायेगा।
  • अगर आपका e-KYC पूरा होना चाहिए।
  • जिसमे आपके समस्त परिवार की सालाना इनकम 10 लाख से कम होनी जरुरी होगी।
  • आपकी lg id आपके bank account से जुड़ी होनी चाहिए।
  • अगर आप भी किसी Private Gas Agency से सिलेंडर लेते हैं। ऐसे में आपको सब्सिडी का फायदा नहीं दिया जाएगा।

lpg gas subsidy पाने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • राशन कार्ड।
  • बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड।
  • आधार कार्ड।
  • परिवार में शामिल सभी सदस्यों का आधार नंबर।
  • phone नंबर।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • passport size फोटोग्राफ आदि।

XUV 700 पर कयामत बनकर टूटेंगी Advanced Features वाली Kia Sonet की 7-सीटर कार

lpg gas subsidy ऑनलाइन चेक करें

  • lpg gas subsidy चेक करने हेतु सबसे आरंभ में आपको माय lpg की आधिकारिक वेबसाइट कोखोलना होगा।
  • आपको मुख्य पेज पर चले जाना है यहां 3 गैस एजेंसियों के ऑप्शन मिलेंगे।
  • आपके सामने अब गिव Your Feedback Online का एक ऑप्शन  भी दिया जायेगा।
  • फिर आपके सामने जो न्यू पेज आएगा।
  • जहां पर आपके सामने बहुत सारी कैटेगरी आ जाएंगी जिनमें से आपको सब्सिडी रिलेटिड (पहल) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इतना करने ही आपके सामने कुछ और सब-कैटेगरी आ जाएंगी जिनमें से आपको subsidy not received के बटन को दबाना अनिवार्य होगा।
  • जहां आप देख सकते कि आपको सब्सिडी की राशि कितनी और कब-कब प्राप्त हुई है।LPG Gas सिलेंडर धारकों के Accounts में आ गया गैस सब्सिडी का पैसा यहाँ से चेक करें स्टेटस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *