सरकारी योजना

फिर सस्ता हुआ LPG Gas Cylinder जानिए अब क्या होगी कीमत

फिर सस्ता हुआ LPG Gas Cylinder जानिए अब क्या होगी कीमत। जैसे की आप सभी जानते ही होंगे की LPG  lpg cylinder की कीमत से आम आदमी बहुत ही परेशान नजर आ रहे।आज आपको एक बड़ी खबर देने जा रहे। जिससे आम जनता को भी बड़ी राहत मिलेगी। LPG गैस सिलेंडर की कीमत अब तय हो चुकी। लेकिन बताया जा रहा की अब ये कटौती केवल कमर्शियल LPG Gas Cylinder पर हुई है।अब LPG Gas Cylinder LPG की रेंज हर शहर में अलग-अलग बताई जा रही है।




 

बताया जा रहा कि अब दिल्ली में कमर्शियल LPG Gas Cylinder की रेंज को 30.50 रुपये बताई जा रही।उसी हिसाब से कोलकाता में 32 रुपये की कटौती हुई। IOCL के मुताबिक अब दिल्ली में रहने वाले लोगों को आज से 19 किलो वाला कमर्शियल LPG Gas Cylinder 1764.50 रुपये में दिया जायेगा। बल्कि मुंबई में रहने वाले लोगों को यही सिलेंडर 1717 रुपये 50 पैसे में मिलेगा। मुंबई की बात करें तो यहां आज 50 रुपये की कटौती की जाएगी। मुंबई में अब 31.50 रु. चेन्नई में 31.50. सिलेंडर की रेंज (range) भी 30.50 रुपये कम कर दी गई हैl

बढ़िया कैमरा कॉलिटी के साथ Oppo के टापरे बिकवा देगा Vivo Y36 का जबरदस्त smartphone

कमर्शियल LPG Gas Cylinder की रेंज

जानकारी के मुताबित अब कोलकाता में कमर्शियल LPG Gas Cylinder 1879 रुपये में मिलेगा। इतना ही नहीं चेन्नई के लोगों को ये LPG Cylinder 1930 रुपये में दिया जाएगा। साथ ही घरेलू LPG सिलेंडर में अभी तक कोई चेंज नहीं होते नजर आया। EX . के तौर पर 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू LPG Gas Cylinder की रेंज में कोई चेंज नहीं किया।

45km माइलेज के साथ KTM परखच्चे उड़ाने launch हुई Yamaha MT-15 की डैशिंग बाइक

EX.के तौर पर 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू LPG Gas Cylinder की रेंज में कोई भी चेंज नहीं हुआ। अब ये घरेलू LPG Gas Cylinder अब दिल्ली में 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802 रुपये और चेन्नई में 818 रुपये में उपलब्ध है।फिर सस्ता हुआ LPG Gas Cylinder जानिए अब क्या होगी कीमत

नौजवानो के दिल पर वार करने आ गयी Nissan X-Trail की झमाझम फीचर्स वाली कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *