LPG Cylinder New Price 2024: LPG उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी, सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, देखें आज की नई Price
LPG Cylinder New Price 2024: LPG उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी, सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, देखें आज की नई Price
LPG Cylinder New Price 2024: LPG उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी, सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, देखें आज की नई Price .रसोई एलपीजी सिलेंडर की बढ़ती कीमतों से हर आम आदमी परेशान है । बढ़ती महंगाई के बीच रसोई गैस सिलेंडर की ऊंची कीमत लोगों को काफी भारी लग रही है । ऐसे में हम आपको सस्ते रसोई LPG सिलेंडर पाने का तरीका बता रहे हैं.
LPG Cylinder New Price 2024
घरेलू रसोई एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है । इसके बाद भी आपको रसोई गैस सिलेंडर सिर्फ 633.50 रुपये में मिल सकता है । दरअसल, हम आपको उस LPG सिलेंडर के बारे में बता रहे हैं जिसमें गैस दिखाई देती है. यह सिलेंडर 14.2 किलोग्राम गैस वाले भारी सिलेंडर से हल्का भी है ।
LPG Cylinder New Price 2024: LPG उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी, सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, देखें आज की नई Price
यह भी पढ़ें :-MP News 2024: MP के इन जिलों में खोदे जाएंगे तेल के कुएं, बहेगी क्रूड ऑयल की धारा जाने जानकारी
फिलहाल दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का रसोई एलपीजी सिलेंडर 899.50 रुपये में मिल रहा है . इसके उलट अब आप सिर्फ 633.50 रुपये में कंपोजिट रसोई गैस सिलेंडर भरवा सकते हैं .10 किलो वाले LPG कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर को भरवाने के लिए आपको 633.50 रुपये चुकाने होंगे साफ है कि कंपोजिट सिलेंडर में सामान्य सिलेंडर के मुकाबले 4 किलो कम रसोई गैस होती है ! इसलिए इसकी कीमत भी कम होती है .
कंपोजिट LPG Cylinder 2024 सिलेंडर के फायदे
आम नागरिक 634 रुपये देकर आसानी से एलपीजी गैस सिलेंडर अपने घर ले जा सकते हैं । यह सिलेंडर आपके गैस सिलेंडर से हल्का होगा और आप यह भी जान सकेंगे कि सिलेंडर में कितनी गैस बची है । कंपोजिट LPG सिलेंडर में ग्राहक आसानी से गैस देख सकेंगे । इसमें 5 किलो वाले गैस सिलेंडर को भरवाने के लिए 502 रुपये और 10 किलो वाले एलपीजी कंपोजिट सिलेंडर को भरवाने के लिए 633.50 रुपये चुकाने होंगे ।
LPG Cylinder 2024 उपभोक्ताओं को राहत
पहली बार 10 किलो का सिलेंडर भरवाने वाले ग्राहकों को 3350 रुपये सुरक्षा शुल्क देना होगा और वही 5 किलो के एलपीजी सिलेंडर के लिए ग्राहकों को 2150 रुपये सुरक्षा शुल्क देना होगा।
इन 28 शहरों में सस्ता मिलेगा LPG Cylinder 2024
लोहे के LPG सिलेंडर से 7 किलो हल्का है कंपोजिट सिलेंडर ! इस एलपीजी सिलेंडर में तीन परतें होती हैं. पहले चरण में यह कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर दिल्ली, बनारस, प्रयागराज, फरीदाबाद, गुरुग्राम, जयपुर, हैदराबाद, जालंधर, जमशेदपुर, पटना, मैसूर, लुधियाना, रायपुर, रांची, अहमदाबाद समेत 28 शहरों में उपलब्ध कराया जा रहा है.
LPG Cylinder New Price 2024: LPG उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी, सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, देखें आज की नई Price
यह भी पढ़ें :-Toll Tax New Rule 2024: गुड बाय FASTAG… अब नहीं लगेगा 20Km तक कोई टोल टैक्स, जाने नए नियम
LPG Cylinder 2024 : कम्पोजिट सिलेंडर में क्या है खास
यह सिलेंडर लोहे के सिलेंडर से 7 किलो हल्का है । इसमें तीन परतें होती हैं । फिलहाल ग्राहक द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला खाली LPG गैस सिलेंडर 17 किलो का होता है और अगर इसमें गैस भर दी जाए तो यह 31 किलो से ज्यादा हो जाता है । लेकिन एक कम्पोजिट सिलेंडर का वजन 10 किलोग्राम है और इसमें 10 किलोग्राम एलपीजी ( Liquefied Petroleum Gas ) गैस भरने के बाद भी इसका वजन 10 किलोग्राम ही रहता है ।