
प्यार में दीवाने होने की मिसालें तो आपने बहुत सुनी होंगी, लेकिन फिरोजाबाद का यह कपल कुछ ज्यादा ही ‘फिल्मी’ निकला. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल ने चलती बाइक को ही ‘रोमांस ज़ोन’ बना डाला. यह नज़ारा इतना खतरनाक था कि देखने वालों की भी रूह कांप गई.
क्या है पूरा मामला?
यह वीडियो फिरोजाबाद जिले के नेशनल हाईवे का है. रात लगभग 10 बजे एक राहगीर ने उस वक्त यह वीडियो शूट किया, जब एक कपल तेज़ रफ्तार बाइक पर खतरनाक तरीके से सवार था. साफ देखा जा सकता है कि लड़की पेट के बल बाइक की टंकी पर लेटी हुई है, जबकि लड़का बाइक चला रहा है. दोनों बिना हेलमेट के इस तरह हाईवे पर रोमांस कर रहे थे, जैसे सड़क उनकी निजी जागीर हो. वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने उन्हें समझाने की कोशिश की और कहा कि यह बहुत गलत और खतरनाक है, लेकिन कपल ने उसकी बात को नजरअंदाज कर दिया और उल्टा उसे अपने काम से काम रखने की सलाह दे दी.
CG News – किसान का बेटा बनेगा डाक्टर, NEET की परीक्षा पास होने की खबर से परिवार में खुशी का माहौल…
कहां जा रही थी बाइक?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बाइक फिरोजाबाद से आगरा की ओर जा रही थी. वीडियो सामने आते ही तेजी से वायरल हो गया और अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं .इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स ने जमकर गुस्सा जताया है. एक यूज़र ने लिखा, रोड को रोमांस ज़ोन मत बनाओ भाई, प्यार अपनी जगह ठीक है. दूसरे ने कहा, इन पर कड़ा जुर्माना लगाओ, ताकि अगली बार कोई ऐसी हरकत करने से पहले सौ बार सोचे.
CG Accident News – तेज रफ्तार कार घर में घुसी, दो महिलाओं समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल
पुलिस भी आई हरकत में..
वीडियो वायरल होते ही फिरोजाबाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया है और वीडियो की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि कपल की पहचान कर उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. सड़कों पर कपल के बाइक पर रोमांस करने के मामले पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ रहे हैं. कुछ समय पहले ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक कपल कुछ इसी पोजीशन में बाइक पर रोमांस करता नजर आया था. इसके बाद नोएडा पुलिस ने इनका 50 हजार रुपये से ज्यादा का चालान काटा था. इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि कुछ लोग सोशल मीडिया के चक्कर में खुद की और दूसरों की जान खतरे में डालने से भी नहीं चूकते.