Entertainmentमनोरजन

Love Affair Viral News: जीने मरने की कसमों के साथ प्रेमी के सामने आया लड़की का काला सच लोगो ने कहा – ये क्या होल-झोल है रे बावा…हो गया Moye-Moye

Love Affair Viral News: जीने मरने की कसमों के साथ प्रेमी के सामने आया लड़की का काला सच लोगो ने कहा – ये क्या होल-झोल है रे बावा…हो गया Moye-Moye .एक कहावत है प्यार अंधा होता है. अंधे प्यार का एक जीता जागता नमूना आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं.




वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़का जो एक लड़की से फोन पर बात कर रहा है वो मोय मोय मूवमेंट का शिकार हो जाता है. फोन पर बात कर रहे लड़के को पता ही नहीं है कि वो लड़की से नहीं बल्कि एक लड़के से बात कर रहा है.अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़े :-बुढ़ापे में 49 साल की Karishma Kapoor पर चढ़ी जवानी, रच गयी हाथों में मेहँदी और सज गयी दुल्हन…

Love Affair Viral News: जीने मरने की कसमों के साथ प्रेमी के सामने आया लड़की का काला सच लोगो ने कहा – ये क्या होल-झोल है रे बावा…हो गया Moye-Moye

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का अपने फोन को स्पीकर पर रखकर लड़की की आवाज में एक दूसरे लड़के से बात करता नजर आ रहा है, फोन पर दूसरी तरफ से बात कर रहा लड़का कह रहा है कि जब से हमने तुम्हारी शादी की खबर सुनी है. मेरे दिल में बेचैनी हो रही है. आगे वो लड़का बोलता है कि तुम्हारी याद में मैंने ना खाना खाया है ना मैं ठीक से सोया हूं, मैं सिर्फ तुम्हारे बारे में सोचता रहता हूं.वीडियो में देखा जा सकता है कि मोबाइल पर बात करते वक्त उस लड़के ने अपने मोबाइल का स्पीकर माइक पर रखा हुआ है और एक कैमरे से लड़के की इस हरकत को शूट किया जा रहा है.

Moye-Moye वायरल वीडियो 

वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अभी तक 1.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं वीडियो को 7 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा लाइक किया गया है.यूजर्स इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी देते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…मुझे तो ड्रीम गर्ल फिल्म की याद आ गई. एक और यूजर ने लिखा…मेरे दोस्त को भी एक एंजल प्रिया से प्यार हो गया था. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…मत खेलो भाई उसके इमोशन्स के साथ।

यह भी पढ़े :-PM Awas Yojana 2024: नए रूप में फिर चालू हुई प्रधानमंत्री आवास योजना अब इस तरह मिलेगा इस योजना का लाभ, मिलेंगे बढ़कर पैसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *