Chhattisgarh
Lormi News : नलजल कर बकायादारों पर नगरपालिका परिषद ने लिया एक्शन…नल कनेक्शनधारियों पर लगातार 5वे दिन कार्यवाही जारी
लोरमी,नगरपालिका परिषद लोरमी द्वारा बकायादार नल कनेक्शनधारियों पर लगातार कार्यवाही जारी है । जलशाखा प्रभारी कमलाकांत कश्यप के नेतृत्व में आज कार्यवाही के 5वे दिन नगरपालिका की टीम 16 बड़े बकायादारों के घर कार्यवाही के लिए पहुंची । इस दौरान 10 लोगों ने मौके पर ही बकाया राशि जमा की, जबकि शेष 6 लोगों का नल कनेक्शन काटा गया ।
आज की कार्यवाही में बकायादारों से कुल ₹56,000 की वसूली की गई । मुख्य नगरपालिका अधिकारी चंदन शर्मा ने नल कनेक्शनधारियों से नलकर की राशि समय पर जमा करने अनुरोध किया है । उन्होंने अवैध नल कनेक्शनधारियों को अपना कनेक्शन नियमानुसार वैध कराने की अपील की है ।नगरपालिका द्वारा अवैध नल कनेक्शनधारियों का सर्वे कराया जा रहा है । अगले चरण में इन पर कार्यवाही की जाएगी ।





