ExclusiveMUNGELI

Lormi News : डिप्टी CM साव की अनुशंसा पर लोरमी विकासखण्ड के विभिन्न पंचायतो में निर्माण कार्य के लिए 1 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृति

लोरमी / उप मुख्यमंत्री अरुण साव की अनुशंसा पर लोरमी विधानसभा के विभिन्न गांव में निर्माण कार्य के लिए शासन ने मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत एक करोड़ एक लाख 40 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। उक्त राशि से विभिन्न गांव में सीसी रोड, रंगमंच, नाली, सामुदायिक भवन आदि कार्य होंगे। सीसी रोड निर्माण कार्य ग्राम लालपुर कला में नट पारा होते हुए देवनाथ यादव के घर तक, ग्राम सिंघनपुरी में नरेश साहू के घर से श्रीफल के घर की ओर, ग्राम भांठा में मेन रोड से पुन्नू के घर की ओर, ग्राम चकला में मेन रोड से बस्ती की ओर, ग्राम पीपरखुंटा में शोभा कश्यप के घर से रहन नाला की ओर, ग्राम औराबांधा में पक्की सड़क से रामावतार साहू के घर की ओर, ग्राम धौरा भांठ में मानस मंच से तीजराम के घर की ओर, ग्राम बुधवारा में कार्तिक के घर से कलीराम की घर की ओर प्रत्येक की लागत 5 लाख 20 हजार, नाली निर्माण ग्राम तेलिया पुरान में भरोसी पाल के घर से रजनी के घर तक, ग्राम कोसाबाडी में सड़क से विजय के घर की ओर, ग्राम पथर्रा में दिनेश के कोठार से प्रेम के घर की ओर, ग्राम मोहडंडा में दीनानाथ केसरवानी के मकान से नाला की ओर, ग्राम जूनापानी में लाला साहू के घर से नहर की ओर प्रत्येक की लागत 5 लाख 91 हजार, सामुदायिक भवन ग्राम झझपुरी कला में, ग्राम सेमरसल में मुनीबावा मेला स्थान प्रत्येक के लिए 6 लाख 50 हजार, रंगमंच निर्माण कार्य ग्राम सरईपतेरा में स्कूल परिसर में, डिंडोरी ची में कबीर कूटी के पास, प्रत्येक के लिए 5 लाख की स्वीकृति दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *