Chhattisgarh
Lormi News : डिप्टी सीएम अरुण साव स्थानीय कार्यक्रम में हुए शामिल….गणेश उत्सव समितियों को किया सम्मानित…. नगरवासियों ने जताया आभार

Lormi – उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज एकदिवसीय लोरमी दौरे पर रहे जहां उन्होने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत किया साथ ही लोरमी के विधायक निवास में स्थानीय सभी गणेश उत्सव समितियों को सम्मानित किया। आकर्षक श्री गणेशजी की मूर्ति प्रतिमा और पंडाल सजाओ झाँकी कार्यक्रम , साज – सज्जा में शामिल युवा साथियो को प्रथम स्थान द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान में उपहार दिया , इस कार्यक्रम में मौजूद नगरवासियों ने डिप्टी सीएम अरुण साव का आभार जताया। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा मै आपका लोरमी का बेटा हूं और युवा साथियों का बड़ा भाई हूं कबीर भवन के बारे में पूछा जहाँ कैसा बना है कोई देखा हैं तभी एक युवा साथी ने बताया कि कबीर भवन लोरमी का नही बल्कि बाहर देश जैसा बन रहा है





