Lormi News : ” झझपूरीकला गौवंश हमला” कांग्रेस ने जांच समिति किया गठित, मुंगेली जिला कांग्रेस कमेटी ने जारी किया आदेश

मुंगेली। जिले के लोरमी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम झझपूरीकला में गौवंशों पर हुए निर्मम हमले की घटना ने जिले में आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। इस अत्यंत निंदनीय और अमानवीय कृत्य की सच्चाई सामने लाने तथा दोषियों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली ने जांच समिति का गठन किया है।
जिला महामंत्री संजय यादव ने पत्र जारी कर इस समिति के गठन की जानकारी दी। संजय यादव ने कहा,”गौवंशों पर हमला हमारी संस्कृति और संवेदनाओं पर आघात है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए निष्पक्ष और त्वरित जांच आवश्यक है। जिला कांग्रेस कमेटी इसके लिए प्रतिबद्ध है।”संजय यादव ने बताया कि जिला अध्यक्ष घनश्याम वर्मा के निर्देशानुसार यह कदम उठाया गया है।जिला अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने कहा,”हम इस घटना को गंभीरता से ले रहे हैं। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। कांग्रेस पार्टी हमेशा न्याय के पक्ष में खड़ी रही है और इस मामले में भी पीड़ित पक्ष को पूरा न्याय दिलाया जाएगा।”
जांच समिति में रोहित शुक्ला को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि नरेश पाटले, अभिलाष सिंह, राजेश छैदईया और लखन कश्यप को सदस्य बनाया गया है।समिति को निर्देशित किया गया है कि वे घटनास्थल का दौरा कर वस्तुस्थिति का आकलन करें, प्रत्यक्षदर्शियों एवं प्रभावित गौपालकों के बयान दर्ज करें, सभी आवश्यक प्रमाण एवं दस्तावेज संकलित करें तथा दोषियों की पहचान कर संबंधित प्रशासन से समन्वय स्थापित करें।
समिति को शीघ्र जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट जिला कांग्रेस कमेटी को सौंपने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि दोषियों के खिलाफ निष्पक्ष व त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।