Lormi News : कौशल विकास पखवाड़ा व जनसमस्या निवारण शिविर ग्राम पंचायत कारीडोंगरी में 27 अक्टूबर को.. डिप्टी CM साव अतिथि के रूप मे होंगे शामिल
मुंगेली / लोरमी विकासखंड के ग्राम कारीडोंगरी में 27 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से कौशल विकास पखवाड़ा और जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण देने हेतु आवेदन, स्वरोजगार हेतु ऋण, रोजगार हेतु आवश्यक मार्गदर्शन और आमजनों से विभिन्न समस्याओं एवं मांगो से संबंधित आवेदन लिए जाएंगे। इसके साथ ही हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर आमजनों से रूबरू होंगे। वहीं शिविर में लगाए गए स्टालों का अवलोकन करेंगे और ग्राम में मनियारी नदी पर बनने वाले उच्च स्तरीय पुल का भूमिपूजन एवं शिलान्यास करेंगे। कलेक्टर राहुल देव ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
मनियारी नदी में उच्च स्तरीय पुल का करेंगे भूमिपूजन एवं शिलान्यास, सामाजिक सम्मेलन में होंगे शामिल
उप मुख्यमंत्री श्री साव निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार 27 अक्टूबर को प्रातः 09.30 बजे कार द्वारा रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे कारीडोंगरी पहुंचेंगे और शिविर में शामिल होंगे। साथ ही मनियारी नदी में उच्च स्तरीय पुल का भूमिपूजन एवं शिलान्यास करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 01.30 बजे कारीडोंगरी से नवरंगपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 02 बजे लोनिया चौहान सामाजिक सम्मेलन एवं भवन लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री श्री साव दोपहर 03 बजे नवरंगपुर से विधायक कार्यालय लोरमी के लिए प्रस्थान करेंगे और शाम 05 बजे आमजनों से कार्यालय में भेट मुलाकात करेंगे। वहीं रात्रि 07.45 बजे कबीर भवन नया बस स्टैंड लोरमी में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन में शामिल होंगे और रात्रि 8.15 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
पुल निर्माण होने से क्षेत्र के लोगो को मिलेगा लाभ
लोरमी विकासखंड के ग्राम कारीडोंगरी में लगभग 581 लाख रुपए की लागत से मनियारी नदी पर 120 मीटर उच्च स्तरीय पुल निर्माण का निर्माण से आसपास क्षेत्र के 10 हजार 500 लोग लाभान्वित होंगे। यह पुल आसपास के 10 गांवों को जोड़ेगा।