AAj Tak Ki khabarChhattisgarhMUNGELI

Lormi News :आवारा मवेशियों से किसान परेशान … रात भर जाग कर किसान कर रहे खेतों की रखवाली.. विधानसभा प्रभारी मनीष त्रिपाठी समेत किसानों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

मुंगेली जिला के नवीन विकासखंड लालपुर अंतर्गत ग्राम पथरताल के किसान लगभग 3 वर्षों से आवारा मालिको के मवेशियों से परेशान है मालिक अपने पशुओं को शाम को छोड़ देते है जो किसानों के खेतों में जाकर फसलों को नुकसान पहुचाते है, लगातार कई दिनों से पूरे गाँव वाले रात भर खेतो की रखवाली करते है उसके बाद भी मवेशियों के द्वारा फसलों को नुकसान पहुचाया जा रहा है, कल रात किसानो के द्वारा रात भर पशुओं को पकड़ने का काम किया गया लगभग 15 से 20 मवेशियों को पकड़कर पथरताल के गौठान में रखा गया है वहीं आज विधानसभा प्रभारी मनीष त्रिपाठी के साथ लालपुर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर 3 दिवस के भीतर समस्या का निराकरण करने को कहा गया है साथ लालपुर थाने में जाकर सूचना दी गई कि थाने द्वारा आकर गौठान में रखे हुए मवेशियों का सत्यापन कर ले जिससे कि आने वाले समय मे मवेशी मालिको द्वारा थाने में जाकर मवेशी गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखवाए उससे पहले ही मवेसी मालिको को थाने के द्वारा समझाइश दी जा सके कि मवेशियों को किसानी के समय खुला छोड़ना अपराध है.

 

तीन दिवस के भीतर अगर समस्या का समाधान शाशन द्वारा नही किया गया तो आने वाले समय मे उग्र आंदोलन किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *