Automobile

लुक और माइलेज से बूढ़े से लेकर नवजवानों के दिलो में खलबली मचाने इस दिन आ रही 90’s की अपडेटेड फीचर्स में Bullet की वाट लगाने Rajdoot Cruiser Bike

लुक और माइलेज से बूढ़े से लेकर नवजवानों के दिलो में खलबली मचाने इस दिन आ रही 90’s की अपडेटेड फीचर्स में Bullet की वाट लगाने Rajdoot Cruiser Bike भारत में आज भले ही सड़कों पर स्कूटर से लेकर स्पोर्ट्स बाइक तक दौड़ती हैं, लेकिन एक जमाना था, जब 70 के दशक में सड़कों पर गाड़ियों की संख्या काफी कम हुआ करती थी.



उस वक्त अंग्रेजों के जमाने की बची हुई गाड़ियां चलती थीं या फिर रॉयल एनफील्ड जैसी महंगी मोटरसाइकिलें सड़क पर हुआ करती थीं, जिन्हें आम आदमी खरीद नहीं सकता था. ऐसे में भारतीय बाजार में एक किफायती और दमदार बाइक की जरूरत महसूस हो रही थी.

यह भी पढ़े :-Ladli Behna Yojana 3.0: आचार संहिता के बीच क्या आएगी लाड़ली बहनों की अगली 11वीं किस्त या नहीं, जल्द जाने सम्पूर्ण जानकारी

Rajdoot Cruiser Bike के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो नई राजदूत में नेविगेशन, डिजिटल डिस्प्ले, ड्राइव एनालिटिक्स, मोबाइल चार्जिंग, स्लिपर क्लच, एलईडी लाइट्स, लम्बी सीट, डिस्क ब्रेक जैसी कई खासियतें मिल सकती हैं. माना जा रहा है कि इस बाइक को बहुत जल्द लॉन्च किया जा सकता है.

Rajdoot Cruiser Bike की धुँआदार बाइक 

इसी कमी को पूरा करने के लिए एस्कॉर्ट कंपनी ने राजदूत को बाजार में उतारा. राजदूत एक हल्की-फुल्की क्रूजर बाइक थी, जो माइलेज के मामले में काफी आगे थी. इसे लोग अपने रोजमर्रा के कामों के लिए आसानी से इस्तेमाल कर सकते थे. लॉन्च के समय इसे राजदूत एम्बेसडर एक्सल टी नाम दिया गया था.

Rajdoot Cruiser Bike: लंबे समय तक किया भारतीय बाजार में राज 

यह बाइक करीब 30 सालों तक भारतीय बाजार में राज करती रही. बाद में इसे बंद कर दिया गया. खास बात यह है कि राजदूत को एस्कॉर्ट कंपनी ने यामाहा के साथ मिलकर बनाया था. इसमें जापानी तकनीक का खूब इस्तेमाल किया गया था. यही वजह थी कि यह लंबे समय तक बाजार में टिक सकी. इसे आप उस जमाने की एक मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाली बाइक कह सकते हैं, जो शानदार माइलेज देती थी. साथ ही इसकी लंबी सीट इसे एक फैमिली बाइक बनाती थी, जिस पर परिवार घूमने आसानी से जा सकता था.

Rajdoot Cruiser Bike: इंजन और माइलेज

राजदूत में कंपनी ने 173 सीसी का 2-स्ट्रोक इंजन दिया था. यह दमदार इंजन उस जमाने के खराब रास्तों पर भी आसानी से चलने में सक्षम था. इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया था और फुल टैंक में यह आराम से 700 किलोमीटर चल सकती थी.

Rajdoot Cruiser Bike लांच डेट और मुकाबला 

राजदूत को फिर से लॉन्च किया जा सकता है. एस्कॉर्ट कंपनी इस टू-वीलर को एक बार फिर बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि इस बार इसमें 250 सीसी का 4-स्ट्रोक इंजन दिया जा सकता है. यह इंजन लिक्विड कूल्ड टेक्नॉलजी पर काम करेगा, जिससे इसकी परफॉर्मेंस और भी बेहतर हो जाएगी. हालांकि, हो सकता है कि पहले वाली राजदूत जैसा माइलेज इस बाइक में ना मिले. लेकिन यह एक पावरफुल बाइक हो सकती है, जो सीधे तौर पर रॉयल एनफील्ड बुलेट को टक्कर देगी.

यह भी पढ़े :-Oppo, Vivo को रंगीन तारें दिखाने आ गया मात्र 7,499 रूपए में Realme का 108MP ट्रिपल कैमरा क्वालिटी वाला 5G स्मार्टफोन iPhone लुक में बड़ा धमाका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *