Look में Ertiga की हवा निकालने मार्केट में आ गयी Toyota की 7-सीटर कार 26kmpl माइलेज के साथ मिलेंगे अपडेटेड फीचर्स के साथ मात्र इतने में
Look में Ertiga की हवा निकालने मार्केट में आ गयी Toyota की 7-सीटर कार 26kmpl माइलेज के साथ मिलेंगे अपडेटेड फीचर्स के साथ मात्र इतने में । इन दिनों ऑटो सेक्टर में हैचबैक कार से अधिक 7 सीटर कारो की डिमांड बढ़ते नजर आ रही। जिसके चलते सभी कंपनी 7 सीटर कारों पर अधिक ध्यान देती।
Advanced features of Toyota Rumion 7-seater
Toyota Rumion कार के फीचर्स के बारे में आपको बताया जाये तो Toyota Rumion में आपको 17.78cm का फुल स्क्रीन टच स्मार्ट प्ले ऑडियो सिस्टम भी उपलब्ध कराया जायेगा। जिसमे वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले किया जायेगा। जिसमे टोयोटा आई-कनेक्ट 55 प्लस फीचर्स के साथ, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, लॉक/अनलॉक, स्मार्टवॉच कम्पैटिबिलिटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे बहुत से तगड़े फीचर्स भी मिलेंगे।
Safety features of Toyota Rumion 7-seater
Toyota Rumion कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो सेफ्टी के लिहाज Toyota Rumion में आपको डुअल फ्रंट और फ्रंट सीट साइड एयरबैग, EBD के साथ ABD, इंजन इमोबिलाइजर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट फोर्स जैसे अपडेटेड सेफ्टी फीचर्स भी नजर आएंगे।
Toyota Rumion 7-Seater Engine
Toyota Rumion कार के मजबूत इंजन परफॉर्मेंस की बात करे तो Toyota Rumion में आपको 1.5 लीटर की क्षमता वाला K-सीरीज वाला इंजन भी मिलेगा। जिसमे आपको पेट्रोल के साथ CNG आप्सन भी दिया जायेगा।ये कार का इंजन पेट्रोल में 75.8 kw पावर और 136.8 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनेरेट और CNG में 64.6 kw की पावर और 121.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सफल होगा। इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।
Look में Ertiga की हवा निकालने मार्केट में आ गयी Toyota की 7-सीटर कार 26kmpl माइलेज के साथ मिलेंगे अपडेटेड फीचर्स के साथ मात्र इतने में
Toyota Rumion 7-Seater Mileage and Price
माइलेज की बात करे तो ये कार पेट्रोल में 20.51 km प्रति लीटर और CNG में 26.11km/kg माइलेज देने में सफल होगी। Toyota Rumion कार के रेज की बात करे तो आपको 10.29 लाख से चालू होगी।ये कार की 13.68 लाख तक बताई जा रही।