AAj Tak Ki khabarMAHARASHTRANationalदेश
पहले 1 वोट से जीता चुनाव, फिर रिकाउंटिंग में 48 वोट से हारे
देश दुनिया...
मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से शिवसेना (शिंदे गुट) के रविंद्र वायकर ने 48 मतों से जीत दर्ज की है। वायकर को मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से 4,52,644 लाख वोट मिले। वहीं शिवसेना (यूबीटी) के अमोल कीर्तिकर को 4,52,596 वोट मिले।
रविंद्र वायकर अमोल कीर्तिकर
पहले अमोल कीर्तिकर ने 1 वोट से जीत हासिल की थी, परिणाम से नाखुश रविंद्र वायकर ने रिकाउंटिग की मांग की जिसमें वे 48 वोटो से जीत गए। हालाकि इस दौरान काफी हंगामा हुआ पर जीत तो जीत है। वायकर देश में सबसे कम वोटो से जितने वाले प्रत्याशी हैं। उनके गुट ने बीजेपी को समर्थन दिया है। वायकर की उम्मीदवारी का ऐलान आखिरी समय में हुआ और महज 13 दिन के प्रचार में उन्होंने यह जीत हासिल की।