AAj Tak Ki khabarChhattisgarhExclusiveKorbaNationalदेश

कोरबा लोकसभा चुनाव बहिष्कार को लेकर ९ गांवों के ग्रामीणों की कल आखरी बैठक, प्रशासन पर अनदेखी का आरोप

लोकसभा चुनाव बहिष्कार को लेकर ९ गांवों के ग्रामीणों की कल आखरी बैठक, प्रशासन पर अनदेखी का आरोप..

कोरबा – लोकसभा चुनाव २०२४ बहिष्कार के संबंध में जिले के भूविस्थापित कुल ९ गांव जिसमें क्रमशः जटराज, पाली, पडनिया,खैरभवना, सोनपुरी, चुरैल, रिस्दी, खोडरी, अमगांव के ग्रामीणों ने शासन प्रशासन एवं चुनाव आयोग को लिखित आवेदन दिए था। जिस पर संज्ञान लेते हुए तहसीलदार दर्री,तहसीलदार दीपका द्वारा बीते 27 अप्रैल 2024 को ग्रामीणों के साथ बैठक रखा गया था किंतु खदान प्रभावित क्षेत्र की रोजगार ,बसावट मुआवजा ,हैवीब्लास्टिंग, पेयजल इत्यादि समस्याओं के समाधान के लिए बैठक में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारीयो द्वारा सकारात्मक आश्वासन नहीं देने पर ग्रामीणों ने कलेक्टर कोरबा से गांव में बैठक कराने प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार व निवेदन किये थे। किंतु आज दिनांक तक जिलाधीश के साथ गांव वालों की बैठक नहीं हो पाने के कारण आगामी दिनांक 05- 05- 2024 को सुबह 10:00 बजे ग्राम पाली में बाजार के पास सभी ९ गांव के ग्रामीणो की विशेष बैठक रखी गई है,जिसमें लोकसभा चुनाव बहिष्कार कर मतदान नही करने का सामूहिक निर्णय लेने की बात ग्रामीणों द्वारा कही जा रही है।

Charan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *