Automobile

लो भाई अब मार्केट में Jio का Phone नहीं आ चूका Jio Electric Scooter 150KM की धाकड़ रेंज के साथ मात्र 34,999 रूपये में लुक ने मचाया चारों तरफ तहलका

लो भाई अब मार्केट में Jio का Phone नहीं आ चूका Jio Electric Scooter 150KM की धाकड़ रेंज के साथ मात्र 34,999 रूपये में लुक ने मचाया चारों तरफ तहलका। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की धूम लगातार बढ़ती जा रही है. इस रेस में अब मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी Jio इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करके एंट्री कर ली है.




आइए, इस स्कूटर को करीब से जानते हैं और देखते हैं ये कैसा चुनाव साबित हो सकता है आपकी अगली इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए

यह भी पढ़े :-Maruti Jimny का चलता कारोबार बंद कराने आ गई Indian मार्केट में Mahindra की नई 5-Door Thar कड़क माइलेज के साथ फीचर्स की भरमार, जाने कीमत ?

Jio Electric Scooter Design

Jio इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वैरिएंट्स- Jio e-scooter और Jio e-scooter Plus में आता है. दोनों स्कूटरों का डिजाइन स्पोर्टी और आकर्षक है. इसमें LED हेडलाइट और टेललाइट दी गई हैं, जो रात के समय बेहतर रौशनी और विजिबिलिटी प्रदान करती हैं. डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आपको स्कूटर की रफ्तार, बैटरी लेवल जैसी जरूरी जानकारी देता है.

Jio Electric Scooter Features

जहां डिजाइन आकर्षक है, वहीं फीचर्स के मामले में भी Jio इलेक्ट्रिक स्कूटर किसी से पीछे नहीं है. आइए देखें इस स्कूटर में आपको कौन-कौन से खास फीचर्स मिलते हैं:-

लो भाई अब मार्केट में Jio का Phone नहीं आ चूका Jio Electric Scooter 150KM की धाकड़ रेंज के साथ मात्र 34,999 रूपये में लुक ने मचाया चारों तरफ तहलका

Mobile App Connectivity: आप अपने मोबाइल फोन को स्कूटर के ऐप से कनेक्ट कर सकते हैं. ऐप के जरिए आप कई चीजें कंट्रोल कर सकते हैं, जैसे कि बचा हुआ चार्ज देखना, लोकेट करना और राइड हिस्ट्री चेक करना.

Regenerative Braking: ये सिस्टम ब्रेक लगाने पर पैदा होने वाली ऊर्जा को बैटरी चार्ज करने में इस्तेमाल करता है, जिससे स्कूटर की रेंज थोड़ी बढ़ जाती है.

Anti-Theft Alarm: स्कूटर की सुरक्षा के लिए एंटी-थेफ्ट अलार्म भी दिया गया है.

Additional Features: इस वैरिएंट में आपको रिमोट स्टार्ट और क्रूज कंट्रोल जैसे अतिरिक्त फीचर्स भी मिलते हैं.

Range and battery of Jio Electric Scooter

Jio e-scooter:

यह बेस वैरिएंट है और इसमें 250W की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 1.2kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक लगी है. कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक की रेंज देती है.

Jio e-scooter Plus:

इस टॉप वैरिएंट में 380W की दमदार इलेक्ट्रिक मोटर और 2.9kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक लगी है. ये सिंगल चार्ज में 250 km तक चलने का दावा करती है.

Jio Electric Scooter Price

  1. Jio e-scooter: ₹34,999 (शुरुआती कीमत)
  2. Jio e-scooter Plus: ₹44,999 (शुरुआती कीमत)

यह भी पढ़े :- Updated Featurs के साथ आ रही मार्केट में अपने लुक से आग लगाने Java-Yezdi बिक्री ने तोड़ा अब तक का सारा रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *