Chhattisgarhछत्तीसगढ

सुकमा मुठभेड़ का LIVE वीडियो, जहां ढेर किए गए 17 नक्सली

सुकमा : सुकमा के जंगलों में सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों पर कहर बनकर टूटे हैं और 17 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं, अब इस मुठभेड़ का वीडियो सामने आया है। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि जवान जंगल में मोर्चा संभाले हुए हैं। इस दौरान जवानों के हाथों में बंदूक दिखाई दे रहे हैं और गोलियां चलने की आवाज भी सुनाई दे रही है। वहीं, सुरक्षा बल के जवान नक्सली को घेरकर मारने की बात कह रहे हैं, जो स्पष्ट सुनाई दे रहा है।

बता दें कि नवरात्रि से एक दिल पहले यानि 29 मार्च को सुकमा जिले के गोगुंडा के पहाड़ी पर उपमपल्ली में जवानों और नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई थी। इस मुठभेड़ में जवानों ने 17 नक्सलियों को मार गिराया। हालांकि इस मुठभेड़ में डीआरजी के तीन जवान भी घायल हुए हैं।

CG Crime News : नाबालिक लड़के से महिला ने बनाए शारीरिक संबंध, बार-बार बुलाने लगी घर, जानें फिर हुआ मौत का खेल

मुठभेड़ के बाद छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 2025 में 85 दिनों में 133 नक्सली मारे गए है! कुल मिलाकर 2700 से 2800 की संख्या में नक्सलियों का सरेंडर हुआ है या आत्मसमर्पण किए है या मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि विष्णुदेव सरकार 1 गोली भी नहीं चलाना चाहती। एक अच्छी पुनर्वास नीति के साथ विष्णुदेव सरकार की अपील है – भटके हुए लोग सरेंडर करें, अपना जीवन सुरक्षित करें, सरकार उनके साथ होगी।

Related Articles