CG में लग्जरी इनोवा से शराब तस्करी का भंडाफोड़, 15 पेटी जब्त, 1 गिरफ्तार
आबकारी विभाग की जांच में शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों में से एक को गिरफ्तार, दूसरा मौके से फरार।

-
लग्जरी इनोवा कार में ‘प्रेस’ लिखकर शराब तस्करी।
-
15 पेटी शराब जब्त, 1 आरोपी गिरफ्तार।
-
दूसरा आरोपी मौके से फरार।
अंबिकापुर : जिले में शराब तस्करी का नया मामला सामने आया है, जिसमें लग्जरी इनोवा कार में ‘प्रेस’ लिखकर मध्यप्रदेश से ‘GOA’ शराब की तस्करी की जा रही थी. आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए 15 पेटी शराब जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं दूसरा आरोपी मौका पाकर मौके से फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार, मुखबिर से मिली सूचना पर आबकारी इंस्पेक्टर अनिल गुप्ता की टीम ने दरिमा नवानगर के ग्राम अडची में घेराबंदी कर इनोवा को पकड़ा. कार की तलाशी लेने पर 15 पेटी मध्य प्रदेश में निर्मित शराब ‘GOA’ को शराब जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1 लाख रुपए आंकी गई है.
कोरबा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 3 युवक और 5 युवतियां संदिग्ध हालत में पकड़ी गईं
मामले में गिरफ्तार आरोपी लड्डू सिंह पूर्व में सरकारी शराब दुकान में काम करता था, जो हटाए जाने के बाद शराब तस्करी में संलिप्त हो गया. आबकारी विभाग ने शराब के साथ लग्जरी कार भी जब्त किया है.




