Chhattisgarhछत्तीसगढ

लायंस स्कूल की छात्राओं ने खो-खो चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

27 जुलाई (रविवार) को जांजगीर में आयोजित अंतर्विद्यालयीन खो-खो चैंपियनशिप में लायंस इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल, चांपा की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, जांजगीर को पराजित कर कांस्य पदक अपने नाम किया।

प्रतिस्पर्धा में स्कूल की ओर से कुल 12 छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिनमें कक्षा 11वीं की अंजली, मौली, श्रद्धा, मुस्कान, फातिमा, रुचि, भारती तथा कक्षा 12वीं की सिद्धि, चंचल, रोहिणी, शांभवी और आस्था शामिल रहीं। टीम की कप्तानी रुचि कंवर ने की। टीम को प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन पी.टी.आई. श्री गौरव कटकवार द्वारा प्रदान किया गया।

छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अजीता वी.के., लायन शिक्षा समिति के चेयरमैन लायन रामप्रपन्न देवांगन एवं लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन संतोष सोनी ने छात्राओं और कोच को हार्दिक बधाई दी।
लायन रामप्रपन्न देवांगन ने छात्राओं को उनके आत्मविश्वास और खेल भावना के लिए सराहते हुए निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।
लायन संतोष सोनी ने भी छात्राओं के उत्साह, टीमवर्क और जुझारूपन की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए प्रेरित किया।

छात्राओं ने इस सफलता का श्रेय अपने कोच, प्रधानाचार्या एवं लायन समिति को देते हुए उनके सतत् सहयोग और मार्गदर्शन के लिए आभार प्रकट किया। विद्यालय की ओर से कोच श्री गौरव कटकवार एवं शिक्षिका श्रीमती मधु पांडेय मैच के दौरान उपस्थित रहीं और छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

विद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि पर छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।