Chhattisgarhछत्तीसगढ

Champa : लायंस क्लब का एक्यूप्रेशर शिविर 21 से 27 अप्रैल तक

चांपा : अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब चांपा द्वारा आगामी 21 से 27 अप्रैल तक सुबह 8:30 से 12:30 बजे तक तथा शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक लायंस इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन में वाईब्रेशन, सुजोक, नेचुरल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में एक्यूप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग व ट्रीटमेंट संस्थान जोधपुर (राजस्थान) से आये विशेषज्ञों द्वारा बिना औषधि विभिन्न रोगों का उपचार किया जाएगा।

वक्फ कानून पर फिलहाल कोई स्टे नहीं, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में क्या-क्या कहा?

यह जानकारी देते हुए लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन रामप्रपन्न देवांगन एवं सचिव लायन संतोष कुमार सोनी ने बताया कि शिविर में आने वाले प्रत्येक मरीज का हर रोज 15 से 20 मिनट तक इलाज किया जाएगा। शिविर के 7 दिन का पंजीयन शुल्क मात्र 100 रू. एक बार ही लगेगा तथा इलाज निःशुल्क होगा। शिविर में विशेषज्ञ थैरेपिस्ट गोरधन चौधरी तथा भोमराज चौधरी द्वारा अनेक रोगों का इलाज बिना दवाई के एक्यूप्रेशर, सुजोक तथा वाईब्रेशन थैरेपी से किया जाएगा।

NSS कैंप में नमाज पढ़ाने के मामले में कार्रवाई, हटाए गए GGU के सभी कार्यक्रम अधिकारी

शिविर में प्रमुख रूप से पुराना सर दर्द, साईटिका, आँख, कान, नाक, गले का रोग, वेरिकोज वेन्स, लकवा, मस्सा बवासीर, मानसिक तनाव, डिप्रेशन तथा हाथ-पैरों में झुनझुनी होने जैसे रोगों का उपचार किया जाएगा। उन्होंने सर्वसमाज के लिए आयोजित इस शिविर का लोगों से शामिल होकर अधिकाधिक लाभ उठाने का अनुरोध किया है।

Related Articles