Chhattisgarhछत्तीसगढ

लायंस क्लब चांपा की सेवा पहल: वृद्ध आश्रम में चादर-फल वितरण, गौशाला में मनाई गोपाष्टमी

लायंस क्लब चांपा के द्वारा सामान्य सभा एवं संचालक मंडल की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार तपसी धाम केराछरिया लच्छनपुर में स्थित वृद्ध आश्रम में सेवा गतिविधि आयोजित कर वहां निवास करने वाले वृद्ध जनों को चादर , फल वितरित कर सुस्वाद भोजन कराया गया पश्चात गोपाष्टमी के पावन पर्व होने पर गोवबंद स्थित गौशाला में गौ माताओं को गुड़ खिलाकर तथा भोजन प्रसाद के आयोजन में भाग लेकर उत्सव मनाया गया ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष लायन संतोष कुमार सोनी अधिवक्ता, कोषाध्यक्ष लायन वासुदेव देवांगन, mjf लायन डॉ संतोष कुमार अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन , लायन बैजनाथ देवांगन, लायन नेहरू देवांगन का विशेष योगदान रहा ।