लायंस क्लब चांपा ने पेंशनर वृद्धों के लिए आयोजित किया निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3233 C की इकाई लायंस क्लब चांपा द्वारा पेंशनर वृद्ध जनों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर श्री गणेश विनायक नेत्रालय परशुराम चौक चांपा में आयोजित किया गया जिसमें 31 मरीजों का नेत्र परीक्षण डॉ मयंक दुबे नेत्र रोग विशेषज्ञ के द्वारा किया गया तथा 2 मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन भी किया गया जिससे लोग लाभान्वित हुवे । इस अवसर पर लायंस क्लब के सदस्य डॉ व्ही के अग्रवाल, डॉक्टर जी पी दुबे, डॉ काशी प्रसाद राठौर, डॉक्टर संतोष कुमार अग्रवाल, रामप्रपन्न देवांगन, सचिव लायन राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष वासुदेव देवांगन, बजरंग अग्रवाल, बैजनाथ देवांगन, विनोद अग्रवाल, किशन शर्मा उपस्थित थे जिनके सहयोग से कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर लायंस क्लब के सदस्यों ने डॉ मयंक दुबे को साल श्रीफल और पुष्प गुच्छ भेट कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री गणेश विनायक नेत्रालय परशुराम चौक चांपा के सभी स्टॉफ का विशेष सहयोग रहा ।
लायंस क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता संतोष कुमार सोनी ने सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लायंस क्लब चांपा के द्वारा जरूरतमंद के लिए सेवा का कार्य निरंतर किया जाता रहेगा ।उन्होंने बताया के सेवा गतिविधि के अगले क्रम में दिनांक 17 अगस्त रविवार को लायंस चौक स्थित हेमिनबाई राठौर मेमोरियल नर्सिंग होम में नवजात शिशुओं को हिमालया किट का वितरण किया जाएगा ।