Chhattisgarhछत्तीसगढ

लायंस क्लब चांपा ने किया शिक्षकों का सम्मान

लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के स्थानीय इकाई लायंस क्लब चांपा के द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस में लायंस हायर सेकेंडरी स्कूल में अध्यापन कर रहे शिक्षकों एवं नगर के सेवानिवृत शिक्षकों का समारोह आयोजित कर सम्मान किया गया।समारोह के मुख्य अतिथि पवन कोसमा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चांपा,विशिष्ट अतिथि प्रशांत पटेल तहसीलदार , विशिष्ट अतिथि लायन डॉक्टर व्ही के अग्रवाल पूर्व प्रांत पाल एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष अधिवक्ता संतोष कुमार सोनी अध्यक्ष लायंस क्लब चांपा थे ।

इनके साथ लायन रामप्रपन्न देवांगन लायंस एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन,लायन राजेश अग्रवाल लायंस क्लब के सचिव ने भी मंच साझा किया । कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यक्रम के संचालक लायन बजरंग लाल अग्रवाल ने सभी अतिथियों को मंचस्थ कराया तथा मां सरस्वती तथा पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण हेतु आमंत्रित किया । मंचस्थ अतिथियों का स्वागत लायंस क्लब के सदस्यों के द्वारा पुष्प गुच्छ भेट कर किया गया पश्चात लायंस क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता लायन संतोष कुमार सोनी ने स्वागत भाषण दिया । इस अवसर पर लायंस हायर सेकेंड्री स्कूल के कक्षा 12 वीं के विद्यार्थीयों ने शिक्षा , शिक्षक और विद्यालय विषय पर आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष एवं विपक्ष में अपने अपने विचार रखे जिन्हें अतिथियों के द्वारा पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया । क्लब के सदस्यों के द्वारा उपस्थित शिक्षकों का रोली अक्षत से तिलक करने उपरांत पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया तथा उन्हें उपहार एवं मिष्ठान भी भेंट स्वरूप दिया गया ।

मंचस्थ अतिथियों ने सभा को संबोधित करते हुवे वर्तमान समय में शिक्षा में शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें पूज्यनीय बताया । कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का सम्मान स्मृति चिन्ह दे कर किया गया । इस अवसर पर लायंस क्लब के सदस्य लायन नंदकुमार देवांगन , लायन नारायण प्रसाद सोनी ,लायन वासुदेव देवांगन, लायन विनोद कुमार अग्रवाल, लायन डॉ वाई के शर्मा, लायन डॉ घनश्याम प्रसाद दुबे ,लायन डॉ काशी प्रसाद राठौर ,लायन डॉ संतोष कुमार अग्रवाल, लायन डॉ व्ही एन बिरथरे , लायन मोहन गुलाबनी, लायन उत्तम देवांगन उपस्थित थे ।