Chhattisgarh

CG में आकाशीय बिजली का कहर, खेत में काम कर रहे 15 वर्षीय नाबालिग की मौत

रायपुर: छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिनों तक बादल गरजने और बिजली चमकने जैसी मानसूनी गतिविधियों के साथ हल्की बारिश जारी रहेगी। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में खास बारिश नहीं हुई है। हालांकि, गरियाबंद जिले में शनिवार को तेज आंधी-तूफान से अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

स्कूली छात्राओं के शोषण का मामला: प्रधान पाठक और शिक्षिका निलंबित

इस दौरान पुलिस जवान तेज हवाओं के बीच जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए। दोपहर 2 से 4 बजे तक रुक-रुककर मूसलाधार बारिश हुई। शाम को अंधड़ ने लोगों को परेशान कर दिया। वहीं कबीरधाम जिले के बासिनझोरी में बिजली गिरने से एक नाबालिग की मौत हो गई। घटना लोहारा थाना क्षेत्र की है।

एसीबी का बड़ा एक्शन: कोयला कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी, सुबह से जारी है तलाशी

नुमेश्वर साहू (15) खेत में था। इसी दौरान ये हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। राजधानी रायपुर के इलाकों में कल शनिवार को मध्यम बारिश हुई है। इस बीच रविवार को महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, सुकमा इन 10 जिलों में अंधड़, बिजली चमकने और बादल गरजने का अलर्ट जारी किया है।