ChhattisgarhKorbaकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

खेत में दंपती पर गिरी आकाशीय बिजली: पति की मौत, गर्भवती पत्नी गंभीर घायल

कोरबा : हरदी बाजार के उतरदा गांव में आज खेत में काम कर रहे दंपती पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस हादसे में प्रवीण कुमार मरावी (24) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी कीर्ति मरावी (22) गंभीर रूप से घायल हो गई हैं और उनका इलाज जिला मेडिकल कॉलेज कोरबा में जारी है।

रायपुर Nude Party विवाद: दो युवक हिरासत में, Crime Branch की पूछताछ जारी

जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद पांच महीने की गर्भवती कीर्ति लगभग एक घंटे तक बेहोश रही। होश में आने के बाद उन्होंने तुरंत अपने ससुर को फोन करके इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को संभालकर तुरंत जिला मेडिकल कॉलेज कोरबा ले गए। जहां डॉक्टरों ने प्रवीण कुमार मरावी को मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी कीर्ति का इलाज अभी भी गंभीर हालत में चल रहा है। इस दंपती की शादी को महज आठ महीने ही हुए थे।

कोरबा के सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि जिला मेडिकल अस्पताल से जिला अस्पताल चौकी पुलिस को मेमो मिला है। इस आधार पर मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया और शव को सुपुर्द किया गया।

Korba News : हाथियों के आतंक से दहशत में ग्रामीण… घर तोड़ा, परिवार ने कमरे में छुपकर बचाई जान

गौरतलब है कि इस हादसे के कारण गांव और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली गिरने के समय आसमान में काले बादल थे और अचानक तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। पुलिस और प्रशासन ने चेतावनी दी है कि बारिश और कड़कती बिजली के दौरान खेतों में काम करने से बचें और सुरक्षित स्थान पर रहें।